आ रही है Royal Enfield की धमाकेदार 650cc बाइक, शुरु हुई इंडिया में टेस्टिंग; जाने कीमत

Royal Enfield 650cc Bike Price And Feature Details: रॉयल एनफील्ड दो पहिया वाहन प्रमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल कंपनी की अपकमिंग धमाकेदार यंग जेनरेशन की बीच ये काफी पॉपुलर बाइक जल्द ही मार्केट में नजर आने वाली है। कंपनी ने टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड 650cc प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग शुरु कर दी है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस अपकमिंग बाइक को लेकर ज्यादा डिटेल साझा नहीं की गई है। ऐसे में आइये हम आपकों रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग 650cc बाइक के बारें में डिटेल में बताते है…

Royal Enfield Classic 650 बाइक की खासियत

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, Royal Enfield Classic 650 की सामने आई लीक फोटोज के मुताबिक ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। वहीं कंपनी ने क्लासिक 650 को पूरी तरह से कवर किया हुई है, ऐसे में इसके लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये पहले से मार्केट में धमाल मचा रही क्लासिक 350 के डिजाइन से काफी हद तक मेल खाती है।

Royal Enfield Classic 650 का डिजाइन

वहीं बात Royal Enfield Classic 650 बाइक के डिजाइन की करें तो बता दे कि इसका फ्रंट लुक और साइड प्रोफाइल से लेकर वायर-स्पोक व्हील्स तक का लुक लगभग पूरी तरह से बाइक क्लासिक 350 का अपडेटेड या एडवांस वर्जन माना जा रहा है। वहीं क्लासिक 650 में एलईडी हेडलाइट सेटअप और 648cc ट्विन-सिलेंडर इंजन जो मैक्सिमम 47 BHP और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है।

ऐसे में रॉयल की इस अपकमिंग क्लासिक 650 बाइक में आपकों टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है, जो क्लासिक 350 जैसा ही होगा। साथ ही बता दे बाइक के रियर में डुअल शॉक एब्सॉर्बर भी मिल सकते हैं। वहीं ये भी संभावना है कि आपको इसमें वायर-स्पोक व्हील्स मिल सकते हैं, जिन्हें दोनों साइड डिस्क ब्रेक के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही आपकों इस बाइक में स्टैंडर्ड पर स्लिपर क्लच में पेश किया जा सकता है।

whatsapp channel

google news

 

Royal Enfield Classic 650 कीमत और लॉन्च डेट

वहीं बात Royal Enfield Classic 650 की लॉन्च डेट और कीमत की करें, तो बता दे कि कंपनी इसे इसी साल 2025 की शुरुआत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। बता दे Royal Enfield Classic 650 को कंपनी 3.30 लाख रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर सकती है। हालांकि बता दे कि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Share on