खेती करेगी शाहरुख की बेटी सुहाना! अलीबाग में खरीदा आलीशान फार्म, कीमत सुन सन्न रह जाएंगे

Suhana Khan Buy New Property: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर है और यही वजह है कि वह अपने घर के हर कोने को बारीकी से सजा कर रखती हैं। वहीं अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दिन अपने नए-नए कारनामों से अपना मुकाम खड़ा कर रही है। जहां एक ओर सुहाना खान जल्द ही द आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित फिल्म में अपने अभिनय के जलवे दिखाती नजर आएंगी, तो वही इस फिल्म के अलावा इन दिनों शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान का नाम 13 करोड़ की आलीशान प्रॉपर्टी को खरीदने के चलते भी चौतरफा चर्चाओं में है।

Suhana Khan

द आर्चीज से डेब्यू कर रही है सुहाना खान

बॉलीवुड स्टार किड्स सुहाना खान जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी कॉमिक आधारित फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। बता दें यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसका टीजर कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें सुहाना खान के लुक को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना खान ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसे लेकर उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

सुहाना खान ने खरीदी 13 करोड़ की प्रॉपर्टी

बता दे सुहाना खान ने अलीबाग में 3 घरों के साथ 1.5 एकड़ की प्रॉपर्टी 12.91 करोड रुपए में खरीदी है। थाल गांव में स्थित सुहाना खान की यह प्रॉपर्टी पुराने समय में एक फिल्मी परिवार एक्टर दुर्गा खोटे के वंशजों की हुआ करती थी। शाहरुख खान के पास पहले से इसके बगल में एक प्रॉपर्टी है। वही एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून को सुहाना खान के नाम पर इस प्रॉपर्टी को पंजीकृत किया गया है। 77.46 लाख शुल्क के साथ इसे पंजीकृत किया गया है।

अलीबाग की इस प्रॉपर्टी का सुखद माहौल शहर से कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी और मुंबई के कंक्रीट क्लस्ट्रोफोबिया से दूर एक ऑप्शन के तौर पर इसे तैयार किया जा रहा है। सुहाना खान मुंबई स्थित बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में से एक बन गई है, जिन्होंने अलीबाग में घर और इतनी बड़ी जमीन खरीदी है। बता दे शाहरुख और सुहाना के अलावा इस लिस्ट में जूही चावला और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है, जिनकी यहां पर इतनी बड़ी प्रॉपर्टी है जिसे उन्होंने फार्म में बदल रखा है।

whatsapp channel

google news

 
Share on