Royal Enfield: कंपनी के लिए सोने देने वाली अंडे बनी ये बाइक, महीने की 30,000 से ज्यादा है सेल्स

Royal Enfield की बाइक की भारत में खूब खरीदारी की जा रही है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अब भारत के बाहर के देशों में भी इसकी खरीदारी बढ़ने लगी है. अक्टूबर 2023 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बिक्री में 5.79% की वृद्धि दर्ज की थी. अक्टूबर 2022 में 73528 यूनिट की बिक्री हुई थी.

Royal Enfield की ये बाइक्स बिक्री मे नंबर- 1

अक्टूबर 2022 में कंपनी की टोटल बिक्री 82235 यूनिट था. क्लासिक 350 और हंटर 350 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है. 350 सीसी सेगमेंट वाले इन दोनों बाइक्स की सालाना बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है. क्लासिक 350 को पिछले साल 31897 ग्राहक मिले और सितंबर में इस बाइक की बिक्री 20.5 परसेंट बढ़ी .

रॉयल एनफील्ड की बिक्री के सफलता में बुलेट और मटेरियल मॉडल ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बुलेट 350 की बिक्री साल साल दर साल बढ़ती जा रही है. पिछले महीने 14281 यूनिट्स की बिक्री हुई लेकिन महीने 10 महीने के आधार पर 18.45 परसेंट की गिरावट भी देखी गई.

ये भी पढ़ें- 62000 की कीमत में लॉन्च हुआ नया वेस्पा प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स से जबरदस्त; जाने डीटेल्स

whatsapp channel

google news

 

Meteor 350 की बिक्री में साल 10 साल 2.5 परसेंट की गिरावट आई लेकिन महीने दर महीने 17.12 परसेंट की वृद्धि हुई. पिछले दो महीने में हिमालय की बिक्री कम हो गई है. इसमें साल 10 साल 21.51% की कमी और महीने दर महीने के आधार पर 8.1% की गिरावट हुई है.

हिमालयन के निर्यात में दिखी गिरावट

रॉयल एनफील्ड को निर्यात में गिरावट का सामना करना पड़ा है. अक्टूबर 2023 में 3477 यूनिट का निर्यात हुआ जो सालाना आधार पर 39.7 और मासिक आधार पर 19.50 परसेंट गिरावट है. वहीं दूसरी तरफ क्लासिक 350 निर्यात सूची में 11.75 परसेंट की गिरावट के साथ 1022 यूनिट तक पहुंच गया. हंटर 350 के निर्यात में सालाना के आधार पर 48.6 परसेंट की गिरावट हुई लेकिन 1.31 परसेंट की मामूली सुधार भी देखी गई थी.

Share on