Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, जानें जरूरी बातें

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति का पर्व सनातन धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि वर्ष का पहला त्यौहार सूर्य के मकर राशि में पर आगमन के पहले दिन होता है जो शीतकालीन संक्रांति के साथ महीने के अंत और लंबे दिन की शुरुआत का संकेत देता है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा का विधान है। इस साल 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा.

कहा जाता है मकर संक्रांति पर दान पुण्य के अलावा कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. विशेष बातों का ध्यान रखने से आपको काफी लाभ होगा और आपकी जिंदगी में आने वाली सभी परेशानियां खत्म हो जाएगी.

मकर संक्रांति के दिन इन बातों का रखें खास ख्याल (Makar Sankranti 2024)

  • मकर संक्रांति के दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.साथ ही इस दिन लहसुन-प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए.
  • मकर संक्रांति के दिन सात्विक भोजन करना चाहिए.
  • मकर संक्रांति के दिन कभी भी गरीब और असहाय लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए. आप अगर ऐसा करेंगे तो आप पाप के भागीदार बनेंगे.
  • इस दिन आपको किसी से नकारात्मक बात नहीं करना चाहिए.
  • मकर संक्रांति के दिन मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है ऐसा करने से परिवार की सुख समृद्धि खत्म हो जाती है.
  • मकर संक्रांति के दिन जरूर मीठे चावल बनाना चाहिए.
  • इस दिन आपको सात्विक भोजन करना चाहिए। अपने घर के रसोई में ही सात्विक भोजन बनाना चाहिए.
  • मकर संक्रांति के दिन ज्यादातर समय धार्मिक स्थान पर बिताना चाहिए और बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए.
  • मकर संक्रांति के दिन मीठे कद्दू का सेवन करना चाहिए.
  • इस दिन जितना हो सके पूजा पाठ करना चाहिए.

Also Read: तुलसी के पौधे में इस विधि से बांध दें एक हल्दी का गांठ, हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी परेशानियां

भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रो का करें जाप

  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ घृणि सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
    ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
Share on