Mahindra ने लांच किया शानदार इलेक्ट्रिक ऑटो, सिंगल चार्ज में 95km की दूरी करेगा तय; जाने कीमत

Mahindra e-Alfa Super: महिंद्रा के द्वारा एक नया थ्री व्हीलर Mahindra e-Alfa Super मार्केट में उतारा गया है. महिंद्रा का यह नया रिक्शा भारतीय थ्री व्हीलर मार्केट को एडवांस बनाने के लिए पेश किया गया है. बता दे कि यह इलेक्ट्रिक मोटर पर काम करता है. थ्री व्हीलर का इस्तेमाल प्राइवेट और राइड शेयरिंग के लिए शहरों में आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह छोटे-मोटे माल ढोने के लिए ट्रक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

Mahindra e-Alfa Super Price

बात अगर कीमत की करें तो Mahindra e-Alfa Super की एक्स शोरूम कीमत 1.61 लाख रुपए है. मार्केट में इसको जल्दी उपलब्ध कराया जाएगा.

95km की है रेंज

Mahindra e-Alfa Super में 140Ah की लेड एसिड बैटरी दी गई है और इसके इलेक्ट्रिक मोटर में 1.64kw की पावर और 22nm का टॉर्क जनरेट करती है. फ्रेंच की बात करें तो एडवांस महिंद्रा एलफा एक बार चार्ज होने पर 95 किलो मीटर तक की दूरी तय करेगी. आप इसकी खरीदारी करेंगे तो बैटरी पर आपको 18 महीने की वारंटी दी जाएगी.

Also Read:Upcoming Bikes List: दिसंबर 2023 में लांच होगें ये दमदार बाइक्स, जबरदस्त फीचर से होगें लैश

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि भारत में अभी के समय में महिंद्रा के 10000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन है जिससे ई अल्फा सुपर को काफी मदद मिलती है. महिंद्रा के पूरे भारत में EV को सपोर्ट करने के लिए 1100 से ज्यादा सर्विस सेंटर है.

महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के द्वारा तैयार किया जाता है. नया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बेहतर रेंज और कैटेगरी में बेस्ट सेफ्टी और कंफर्ट प्रदान करेगा. बता दे कि यह टिकाऊ है. लांच होने के बाद अभी तक इसकी 50000 से ज्यादा यूनिट के बिक्री हो चुकी है. कंपनी का कहना है कि इसमें कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Share on