नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे चिराग पासवान, राजनीति से इतर कहीं दिल छू लेने वाली बातें

यूं तो रामविलास (Ramvilas Paswan) के पुत्र और जमुई से सांसद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। चाहे रोजगार का मुद्दा हो या शिक्षक बहाली का चिराग नीतीश कुमार (Chirag Paswan And CM Nitish Kumar) पर बयानों की बौछार करते रहते हैं। लेकिन इसी बीच चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि वह निजी तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar) का आदर करते हैं।

Chirag Paswan And CM Nitish Kumar

चिराग पासवान ने की सीएम नीतीश की तारीफ

मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा कि वे रुतबे, उम्र और तजुर्बे में मुझसे बहुत ज्यादा हैं। लेकिन मेरी शिकायत उनसे यह है कि इतना अनुभवी और योग्य होने के बाद भी हुए बिहार को विकसित करने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले में रामविलास पासवान की मूर्ति लगाई जाए। इसमें सूबे की सरकार मदद करें।

Chirag Paswan And CM Nitish Kumar
File Image

सीएम के पैर छू चिराग ने लिया आशीर्वाद

चिराग पासवान ने आगे कहा कि उपराष्ट्रपति या राष्ट्रपति नीतीश कुमार जो बनें लेकिन बिहार को छोड़ दें। उनके रहते हुए बिहार का विकास नहीं हो सकता। चिराग ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर चाचा पशुपति पारस से उनके अच्छे संबंध है। राजनीति जीवन में भले ही उनसे दूरी हो लेकिन बात जब व्यक्तिगत रिश्ते की होती है तो उसे मैं हावी नहीं होने देता। चिराग ने कहा कि इसी तरह में मुख्यमंत्री जी का आदर करता हूं। अगर वह आज सामने आ जाए तो उनका मैं पैर छूकर आशीर्वाद लूंगा।

whatsapp channel

google news

 

Chirag Paswan

चिराग ने आगे कहा कि खून से अधिक मजबूत विचारों का संबंध होता है। विपरीत हालातों ने भी खून ने मेरे मामले में साथ नहीं दिया। बीजेपी के नेताओं को इसलिए कुछ नहीं कहता क्योंकि उन्होंने बांग्ला से बाहर का रास्ता दिखाया। मैं शिक्षित हूं, बांग्ला तो खाली करना था ही। लेकिन जिस ढंग से खाली करवाया गया, उससे कष्ट हुई।

बता दें कि चिराग पासवान स्वर्गीय राम विलास पासवान के पुत्र हैं। वे जमुई से सांसद और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। चिराग पासवान इन दिनों बिहार के मुद्दों पर मौजूदा सरकार खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते नजर आते हैं।

Share on