देश सेवा के लिए छोड़ दी विदेश की नौकरी, दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा क्रैक कर बनीं पूजा से आईपीएस पूजा

विदेश में नौकरी करने का सपना लाखों युवाओं का होता है.सब यही चाहते हैं कि कनाडा और जर्मनी जैसे देशों में एक अच्छी नौकरी लग जाए.और विदेश के माहौल में वो सेटल हो जाए. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कर्मठ और देशभक्त युवती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होनें जर्मनी की नौकरी छोड़ कर देश की सेवा करने का प्रण लिया.हम बात कर रहे हैं आईपीएस पूजा यादव की. पूजा ने जर्मनी में अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर भारत वापस लौटने का फैसला किया.भारत लौटने के बाद उन्होनें UPSC परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी और अपने दुसरे प्रयास में ही वो पूजा से आईपीएस पूजा यादव बन गई. तो चलिए पढ़ते हैं उनके संघर्ष और सफलता की कहानी.

काम करते हुए पूरी की एम.टेक. की पढ़ाई

आईपीएस पूजा यादव

 

20 सितम्बर,1988 में जन्मी पूजा यादव आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव ने अपनी पढाई भी खुद के पैसों से ही की. एम.टेक. की पढ़ाई करते हुए पूजा एक रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया करती थी. इसके साथ ही वो बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया करती थी. बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट से एम.टेक. की पढ़ाई करने के बाद पूजा नौकरी करने के लिए विदेश चली गई. उस वक़्त इस सब्जेक्ट के विद्यार्थियों को भारत में काफी कम नौकरियों के अवसर प्रदान किये जाते थे. इसलिए पूजा ने पहले कनाडा और फिर जर्मनी में नौकरी की.

whatsapp channel

google news

 

विदेश की नौकरी रास नहीं आई, भारत आकर बन गईं आईपीएस

आईपीएस पूजा यादव

 

जर्मनी में नौकरी करने के दौरान पूजा को ये महसूस हुआ कि वो विदेश की तरक्की कर रही हैं.लेकिन उनका सपना तो देश के विकास के लिए काम करना था. इसी बात से प्रेरित होकर पूजा ने तुरंत अपनी जॉब छोड़ दी और भारत वापस लौट आई.यहां आकर वो UPSC परीक्षा की तैयारियों में जुट गई,लेकिन पहले प्रयास में वो सफल नहीं हो पाईं.

दूसरे प्रयास में लहराया सफलता का परचम

आईपीएस पूजा यादव

 

साल 2018 में पूजा यादव ने अपने दुसरे प्रयास में आईपीएस अफसर बनने का अपना सपना पूरा कर लिया. उन्होनें गोधरा की एसपी डॉ.लीना पाटिल के अंडर अपना प्रशिक्षण पूरा किया. इसके बाद उन्हें सितम्बर 2020 में गुजरात के बनासकांठा ज़िले के थराद में एसएसपी के पद पर पहली पोस्टिंग मिली. गौरतलब है कि थराद में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईपीएस अफसर पूजा ही हैं.

इसी साल हुई शादी, सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स

आईपीएस पूजा यादव

 

आपको बता दें कि इसी साल 18 फ़रवरी को आईपीएस पूजा यादव ने आईएएस विकल्प भरद्वाज से शादी की.विकल्प साल 2016 के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इन दोनों की मुलाकत LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. शादी के बाद आईएएस विकल्प ने भी अपनी पोस्टिंग गुजरात में ही ले ली है. पूजा यादव की खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं. वो किसी एक्ट्रेस से कम बिलकुल भी नहीं लगती हैं.इसके साथ ही उनकी पर्सनालिटी और स्टाइल पर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं.इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं.

Share on