किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त हुई जारी? बैक से नहीं आया SMS  तो तुरंत यहां करें शिकायत

PM Kisan 14th Installment: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 जुलाई को करोड़ों किसानों को खुश कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के साढ़े 8 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेज दी है। किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपए भेज दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के अकाउंट में टोटल 17,000 करोड़ रुपए भेजे हैं। अधिकतर किसानों को उनके बैंक से भेजे मैसेज के माध्यम से 2,000 रुपए ट्रांसफर होने के बारे में जानकारी हुई होगी। अगर आपको अब तक पैसा ट्रांसफर होने का मैसेज नहीं आया है, तो परेशान नहीं होना है। बस इस प्रक्रिया को फॉलो करना है।

नहीं आई 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) पहले करें ये काम:

यदि आपके खाते में अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं भेजे गए हैं तो परेशान नहीं होना है। कुछ आसान तरीकों  से आप यह जानकारी पता कर सकते हैं कि आपको 14वीं इंस्टॉलमेंट के पैसे क्यों नहीं भेजे गए हैं।

ऐसा करें पता

  • सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • होम पेज के फॉर्मर कॉर्नर के Beneficiary Status पर दर्ज करें। अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर नीचे दिया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • Get Data पर टच करते आपका स्टेटस सामने आ जाएगा। यहां आपको मालूम चल जाएगा कि पैसा आया है या नहीं।

यहां करें कंप्लेन:

यदि आप तक आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं इंस्टॉलमेंट का पैसा नहीं मिला है तो परेशान नहीं होइए।  ऑफिशियल ईमेल आईडी [email protected] पर अपनी कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्कीम के हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 और 011-23381092 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

बता दें कि किसानों को दी गई 14वीं किश्त है। इससे पहले फरवरी 2023 में किसानों को 13वी किश्त का फायदा मिल चुका है। वहीं, 12 वीं किश्त अक्टूबर 2022 में दी गई थी जबकि 11 वीं किश्त किसानों को मई 2022 में मिली थी।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें: इस शख्स के हाथ की चाय पीना चाहते हैं Anand Mahindra, 80 साल का बुजुर्ग बरगद के पेड़ में चलाता है दुकान

Share on