इस शख्स के हाथ की चाय पीना चाहते हैं Anand Mahindra, 80 साल का बुजुर्ग बरगद के पेड़ में चलाता है दुकान

Anand Mahindra Viral Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों के साथ कई मोटिवेशनल और मजेदार तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हैं। इस कड़ी में हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक चाय की दुकान का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग को चाय बनाते हुए देखा जा सकता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि एक बुजुर्ग की चाय की दुकान है, तो इसमें ऐसा क्या खास है? तो यह खासियत आपको इस वीडियो को देखने के बाद ही पता चलेगी।

80 साल के बुजुर्ग चला रहे 45 साल से दुकान (Anand Mahindra Viral Tweet)

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो 6 मिनट 47 सेकंड का है, जिसमें एक चाय की दुकान का नजारा नजर आ रहा है। खास बात यह है कि यह चाय की दुकान बरगद के पेड़ की जटाओं के बीच में खुली हुई है। बता दें ये चाय की दुकान अमृतसर में है। यह दुकान नई नहीं है, बल्कि 45 सालों से इस पेड़ के अंदर ही चल रही है। आनंद महिंद्रा द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो के मुताबिक जिस बरगद के पेड़ में यह दुकान चल रही है, वह सैकड़ों साल पुराना है।

मालूम हो कि इसके अंदर जो व्यक्ति दुकान चला रहा है, वह 80 साल का बुजुर्ग है। उनका नाम अजीत सिंह है। बता दे अजीत सिंह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास मौजूद इस दुकान को बीते 45 सालों से चला रहे हैं। वह 45 सालों से लोगों को अपनी चाय पिला रहे हैं। उन्होंने अपनी इस दुकान का नाम चाय सेवा का मंदिर रखा है। यहां आने वाले ग्राहकों का कहना है कि स्थानीय लोग इन्हें उनके असली नाम के बजाय बाबा ही कह कर बुलाते हैं।

80 साल के अजीत सिंह की चाय की दुकान की सिर्फ बरगद का पेड़ ही खासियत नहीं है, बल्कि इसके साथ ही इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसका स्वाद है। क्योंकि वह यह चाय एलपीजी और पीएनजी पर नहीं, बल्कि भट्टी पर बनाते हैं और इसी पर पकाते हैं। अब चाय के बारे में सोच कर ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा।

whatsapp channel

google news

 

चलते रहेंगे, तो चंगे रहेंगे- अजीत सिंह

दुकान पर चाय पीने के लिए ग्राहक अजीत सिंह से खुलकर बात भी करते हैं और साथ ही उनकी चाय की जमकर तारीफ ही करते हैं। ग्राहकों का कहना है कि उन्हें पैसों से लगाव नहीं है, बस उनकी सेवा की भावना है कि वह 45 सालों से इस दुकान को चला रहे हैं। बता दे चाय की प्याली के लिए किसी ने पैसा दिया तो ठीक है, अगर किसी के पास पैसा नहीं है तो वह उनसे पैसे की जबरदस्ती भी नहीं करते। यहां तक कि कई बार तो उनकी दुकान का सामान भी चोरी हो जाता है, लेकिन वह इसके लिए भी कभी किसी से शिकायत नहीं करते। अजीत सिंह का कहना है कि इस उम्र में भी उन्हें काम करने में कोई थकावट नहीं होती, उनका मानना है कि- चलते रहेंगे तो चंगे रहेंगे।

इस चाय की दुकान पर जाना चाहते हैं आनंद महिन्द्रा

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- अमृतसर में देखने लायक बहुत सारी जगह है, लेकिन अगली बार जब मैं इस शहर जाऊंगा तो स्वर्ण मंदिर के दर्शन के अलावा इस चाय सेवा के मंदिर में जाने का ध्यान रखूंगा, जिसे बाबा जाहिर तौर पर 40 साल से चला रहे हैं। हमारा दिल भी संभावित रूप से सबसे बड़ा मंदिर है। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया ये अजीत सिंह की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और टि्वटर यूजर्स इस पर बड़े दिलचस्प अंदाज़ में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मामूली सी कीमत मे युवक ने बना दी इलेक्ट्रिक बुलेट, खासियत और लुक देख हो जायेंगे फिदा

Share on