गर्मियों में फोन चार्ज करते समय बोलकर भी ना करें यह गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

Phone charging tips: गर्मी के दिनों में फोन चार्ज करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है.गर्मी के दिनों में फोन की बैटरी फटने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.तापमान ज्यादा रहने के बाद बाहर से हिट निकलती है जिसके वजह से बैटरी फट सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसका ध्यान रखकर आप अपने फोन के बैटरी को फटने से बचा सकते हैं.

गर्मियों में फोन चार्ज करते समय इन बातों का रखें ध्यान(Phone charging tips)

डायरेक्ट सनलाइट से बचे

गर्मियों में फोन चार्ज करते समय अपने फोन को सीधी धूप में ना छोड़े. ज्यादा गर्मी से बैटरी और दूसरे इंटरनल कॉम्पोनेंट्स को काफी नुकसान पहुंचता है.

ऑफिशियल चार्जर का ही इस्तेमाल करें

whatsapp channel

google news

 

फोन चार्ज करते समय ध्यान रखें की जोर चार्ज फोन के साथ मिला है उसी का इस्तेमाल करें क्योंकि बाकी चार्जर से फोन की सेफ्टी बेहतरीन नहीं रहती है और बैटरी फटने का खतरा रहता है.

वेंटीलेशन का ख्याल रखें

फोन चार्ज करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आसपास का एरिया सुरक्षित है कि नहीं. फोन चार्ज करते समय अपने फोन को कंबल तकिया या कपड़ों से ढकने से बचे क्योंकि ऐसा करने से फोन फट सकता है.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

तापमान पर नजर रखें

फोन चार्ज करते समय फोन के तापमान पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है और यदि फोन छूने पर ज्यादा गम लगे तो इसे अनप्लग्ड करें और चार्ज करना शुरू कर दे. कई बार फोन की बैटरी फटने की घटना की वजह से लोगों की जान चली जाती है. जरूरी है कि जब भी आप गर्मियों में फोन चार्ज करें तो फोन का विशेष ध्यान रखें वरना फोन की बैटरी फटने से आपकी जान जा सकती है.

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

Share on