पटना से मात्र 7 घंटे में न्यू जलपाईगुड़ी, इस दिन से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस, जाने टाइम टेबल

Vande Bharat Express : बिहार के किशनगंज कटिहार सहित पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और आसपास के इलाके में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब पटना आने जाने वाले लोगों के लिए काफी सुविधा होने वाली है। आपको बता दे की जलपाईगुड़ी से पटना तक आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 17 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

Vande Bharat Express :प्रधानमंत्री मोदी ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो जारी करके इस बारे में जानकारी दिया है। आपको बता दे कि देशभर में 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस का इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेलवे डिविजन को 17 दिसंबर को तैयार रहने का आदेश दिया गया है।

मंगलवार तक वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रैक पहुंचने की बात सामने आई है। एनजेपी रेलवे स्टेशन कटिहार रेल डिवीजन के अंदर आता है। बता दे की रेलवे के द्वारा मिली इस बड़ी सौगात के बाद अब न्यू जलपाईगुड़ी किशनगंज कटिहार और आसपास के इलाकों के लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

Also Read: बोकारो वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बोकारो एयरपोर्ट से 28 फरवरी से शुरू नियमित उड़ाने

whatsapp channel

google news

 

बीजेपी के एमएलसी डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि काफी लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना में डिमांड है। लोगों के मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने सीमांचल के लोगों को बड़ा सौगात दिया है। इसके शुरू होने के बाद किशनगंज कटिहार से पटना का सफर अब बहुत ही कम समय में तय हो जाएगा।

इन जिलों को मिलेगा फायदा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से कई जिलों के लोगों को फायदा मिलने वाला है। इससे किशनगंज, कटिहार पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, उत्तर प्रदेश, दिनाजपुर के साथ पूर्णिया,अररिया जिले के लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ कुछ महीने पहले किशनगंज के सांसद ने बड़ा मांग रखा था जिसके बाद रेल मंत्री ने यह फैसला लिया है।

जानिए क्या होगा टाइम टेबल

पटना के लिए न्यू जलपाईगुड़ी सुबह 6:00 खुलेगी जो किशनगंज और कटिहार में रुकते हुए दोपहर 1:00 बजे पटना पहुंचेगी। पटना की तरफ से जाने वाली यह ट्रेन किशनगंज में सुबह 7:00 बजे तो कटिहार में सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन को शुरू हो जाने से लोगों का यात्रा काफी आसान हो जाएगा और बड़ी ही आसानी से लोग सफर तय कर पाएंगे।

Share on