बिहार के यात्रियों को होगी सुविधा, हाईवे किनारे खुलेंगे 1302 नए पेट्रोल पंप, पटना हाईकोर्ट का आदेश

बिहार (Bihar) में स्टेट हाईवे रोड नेशनल हाईवे (National Highway Road) से गुजरने वाले यात्रियों की परेशानी को पटना कोर्ट ने अपने संज्ञान में लिया है। शुक्रवार को राज्य में पेट्रोल पंप की कमी (Petrol Pump Shortage) और समुचित व्यवस्था नहीं रहने के मामले में पटना कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई। बिहार में बड़ी संख्या में कुल 1302 पेट्रोल पंप खुलेंगे। 670 पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल के, भारत पेट्रोलियम के 313 और 319 पेट्रोल पंप हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप (Hindustan Perol Pump) के खुलेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर ये सभी पेट्रोल पंप (New Petrol Pump In Bihar) खुलेंगे।

New Petrol Pump In Bihar

बिहार में खुलेंगे 1302 नए पेट्रोल पंप

प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कंपनियों ने यहां स्थापित अपने-अपने पेट्रोल पंप के बारे में जानकारी दी। पटना हाईकोर्ट को इंडियन ऑयल कंपनी ने बताया कि स्वीकृत 1791 पेट्रोल पंप में से 1704 पेट्रोल पंप पर चल रहा है। कोर्ट को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी ने बताया कि स्वीकृत 643 पेट्रोल पंपों में से वर्तमान में 600 पेट्रोल पंप कार्यरत हैं।

New Petrol Pump In Bihar

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि 319 नए पेट्रोल पंप खोलने को लेकर लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है, इनमें किन्ही कारणों बस 112 पेट्रोल पंप विचाराधीन है। भारत पेट्रोलियम ने कोर्ट को बताया कि राज्य में 1856 पेट्रोल पंप स्वीकृत है, जिनमें 781 पेट्रोल पंप चल रहा है। लेटर ऑफ इंटेंट 393 पेट्रोल पंप खोलने के लिए जारी किया गया है। 107 पेट्रोल पंप किन्ही कारणों बस विचाराधीन है।

New Petrol Pump In Bihar

पेट्रोलियम कंपनियों ने कोर्ट को बताया कि पेट्रोल पंप खोलने हेतु लगभग एक हजार एप्लीकेशन जिले के जिला अधिकारियों के यहां वर्ष 2018 से विचाराधीन हैं। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे का काम हो सकता है। कोर्ट ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए बताने को कहा गया है कि प्रदेश में पेट्रोल पंप खोलने के लिए सर्वे कब हुआ और सर्वे कब होगा। कितने पेट्रोल पंप राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर खुला है, आगे कितने पेट्रोल पंप की जरूरत है। लगातार बढ़ रही गाड़ियों की संख्या और आबादी के हिसाब से भविष्य में कितने पेट्रोल पंप खुलेंगे। मंगलवार को कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई होगी।

Share on