नितिन गडकरी ने दिया बिहार को बड़ा तोहफा, अब 200KM के रुट के बजाय 2KM के रुट से पहुंचे झारखंड

Bihar-Jharkhand New route: भारत सरकार के पथ परिवहन विभाग द्वारा बिहार और झारखंड के लोगों को एक नई सौगात दी जा रही है, जिसके बाद बिहार के रोहतास जिला से झारखंड के पलामू की दूरी 200 किलोमीटर से घटकर महज 2 किलोमीटर की रह जाएगी। अगर आप यह सुनकर हैरान हो रहे हैं तो बता दे इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि भारत सरकार के पथ परिवहन विभाग के द्वारा निर्माण कराए जा रहे पंडूका पुल के कारण दोनों राज्यों के बीच की दूरी नाम मात्र रह जाएगी।

बिहार-झारखंड के बीच ‘पंडूका पुल’ बनेगा ‘विकास पथ’

गौरतलब है कि सोमवार को इसी पंडूका पुल का शिलान्यास करने केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रोहतास भी आ रहे हैं। सासाराम जिला मुख्यालय के लगभग 130 किलोमीटर दूर पांडुका गांव में सोन नदी के किनारे इस पुल का शिलान्यास किया जाएगा। इसकी तैयारी अपने अंतिम चरण पर है। मालूम हो कि सासाराम से भाजपा के सांसद छेदी पासवान बीते 2 दिनों से पांडुका में है और वह इसकी समीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

96.12 करोड़ की लागत से बन रहा पुल

दो लेन के इस पुल की पूरी लंबाई 2 किलोमीटर से ज्यादा है। इसे 196.12 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जायेगा। बता दे आने वाले 2 सालों में इसका निर्माण कार्य पूरी तरह से संपन्न हो जाएगा, जिसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि इस पुल के निर्माण के लिए सभी जमीनी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे ही इसका शिलान्यास करेंगे, इसके कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने की कोशिश शुरू हो जाएगी। इस पुल के बन जाने से बिहार और झारखंड के बीच की दूरी नाम मात्र रह जाएगी।

200 किलोमीटर से 2 किलोमीटर में सिमट जाएगी दूरी

गौरतलब है कि जहां पहले लोगों को रोहतास से झारखंड के गढ़वा जाने के लिए 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, तो वहीं इस पंडूका पुल के निर्माण के बाद यह दूरी महज 2 किलोमीटर की रह जाएगी। इस बात की जानकारी सांसद छेदी पासवान द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि इस पुल के निर्माण होने से इलाके का समग्र विकास होगा। साथ ही लोगों के लिए आवागमन की सुविधा भी आसान हो जाएगी और रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। बता दे इस शिलान्यास कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेताओं के भी शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

whatsapp channel

google news

 

सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान का इस टू लेन पंडूका पुल को लेकर कहना है कि यह सरकार की चिर प्रतिक्षित योजना थी। सरकार की ओर से इस पुल के लिए पिछले कई सालों से प्रयास किया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही वर्तमान सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है, जिसके बाद आप बिहार और झारखंड के लोगों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और साथ ही दोनों राज्यों का समग्र विकास भी होगा।

Share on