Friday, June 9, 2023

Nidhi Jha पर चढ़ा यश कुमार का रंग, पहली बार शेयर की हल्दी सेरेमनी की अनदेखी Photos और Video, देखें

Nidhi Jha Haldi Function Photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा ने बीते साल भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी की थी। ऐसे में इन दिनों वह अपने एनिवर्सरी वीक को इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने एनिवर्सरी वीक की पहली झलक साझा करते हुए बताया कि 29 अप्रैल 2022 को हम दोनों के एक होने की रस्में शुरू हुई थी। निधि झा ने अपनी एनिवर्सरी वीक सेलिब्रेशन शुरू करते हुए हल्दी सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो को साझा कर फैंस के साथ अपनी खुशियां बांटी है।

इन वीडियो में जहां निधि झा झूमती हुई नजर आ रही है, तो वही तस्वीरों में वह यश कुमार के रंग की हल्दी में रंगी हुई है। एक्ट्रेस ने जैसे ही इन तस्वीरों को साझा किया, ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी और लोगों ने निधी-यश को बधाई देना शुरु कर दिया।

ये भी पढ़ेंभोजपुरी की ‘लूलिया’ Nidhi jha बनीं यश कुमार मिश्रा की दूसरी पत्नी, शादी की शानदार तस्वीरें Viral

whatsapp-group

google news

निधि झा ने शेयर की हल्दी की अनदेखी तस्वीरें

बीते साल 29 अप्रैल को यश कुमार के नाम की हल्दी लगाते हुए निधि झा ने अपनी शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत की थी, जिसकी झलक इस साल उन्होंने एक बार फिर दिखाई है। निधि झा और यश कुमार ने 2 से 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों की शादी को 1 साल होने वाला है ऐसे में निधि अपनी एनिवर्सरी वीक को इंजॉय करते हुए शादी की रस्मों को एक बार फिर याद कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Yash Mishra (@nidhijha05)

इस कड़ी में निधि झा ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- स्पेशल हफ्ता शुरू हो चुका है… जब हम दोनों एक होने वाले थे…। अपनी हल्दी की तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फंक्शन की खूबसूरत झलक दिखलाई है। इस दौरान निधि झा फ्लावर ज्वेलरी के साथ पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में शर्माती हुई नजर आ रही है। इन तस्वीरों और वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि निधि झा ने अपनी हल्दी फंक्शन में काफी इंजॉय किया था। बीते 1 साल में निधि झा का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है। शादी के पहले वाली भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस निधि झा अब पूरी तरह से यश कुमार की पत्नी बनी नजर आती है।

ये भी पढ़ें- Nidhi jha: ससुराल मे पहली रसोई बनाकर निधि झा ने ससुराल वालों मजेदार अंदाज मे वसूले पैसे, देखें video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Yash Mishra (@nidhijha05)

यश कुमार की दूसरी पत्नी है निधि झा

बता दे निधि झा और यश कुमार जब शादी के बंधन में बंधे, तो जहां एक ओर यह निधि की पहली शादी थी तो वही यश कुमार की दूसरी शादी थी। यश कुमार ने पहली शादी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह से की थी। अंजना सिंह और यश कुमार की सन 2014 में लव मैरिज हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और बात तलाक तक पहुंच गई। इसके बाद यश कुमार ने दूसरी शादी निधि से की।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles