Nidhi Jha Haldi Function Photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा ने बीते साल भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी की थी। ऐसे में इन दिनों वह अपने एनिवर्सरी वीक को इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने एनिवर्सरी वीक की पहली झलक साझा करते हुए बताया कि 29 अप्रैल 2022 को हम दोनों के एक होने की रस्में शुरू हुई थी। निधि झा ने अपनी एनिवर्सरी वीक सेलिब्रेशन शुरू करते हुए हल्दी सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो को साझा कर फैंस के साथ अपनी खुशियां बांटी है।
इन वीडियो में जहां निधि झा झूमती हुई नजर आ रही है, तो वही तस्वीरों में वह यश कुमार के रंग की हल्दी में रंगी हुई है। एक्ट्रेस ने जैसे ही इन तस्वीरों को साझा किया, ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी और लोगों ने निधी-यश को बधाई देना शुरु कर दिया।
ये भी पढ़ें– भोजपुरी की ‘लूलिया’ Nidhi jha बनीं यश कुमार मिश्रा की दूसरी पत्नी, शादी की शानदार तस्वीरें Viral
निधि झा ने शेयर की हल्दी की अनदेखी तस्वीरें
बीते साल 29 अप्रैल को यश कुमार के नाम की हल्दी लगाते हुए निधि झा ने अपनी शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत की थी, जिसकी झलक इस साल उन्होंने एक बार फिर दिखाई है। निधि झा और यश कुमार ने 2 से 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों की शादी को 1 साल होने वाला है ऐसे में निधि अपनी एनिवर्सरी वीक को इंजॉय करते हुए शादी की रस्मों को एक बार फिर याद कर रही हैं।
View this post on Instagram
इस कड़ी में निधि झा ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- स्पेशल हफ्ता शुरू हो चुका है… जब हम दोनों एक होने वाले थे…। अपनी हल्दी की तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फंक्शन की खूबसूरत झलक दिखलाई है। इस दौरान निधि झा फ्लावर ज्वेलरी के साथ पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में शर्माती हुई नजर आ रही है। इन तस्वीरों और वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि निधि झा ने अपनी हल्दी फंक्शन में काफी इंजॉय किया था। बीते 1 साल में निधि झा का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है। शादी के पहले वाली भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस निधि झा अब पूरी तरह से यश कुमार की पत्नी बनी नजर आती है।
ये भी पढ़ें- Nidhi jha: ससुराल मे पहली रसोई बनाकर निधि झा ने ससुराल वालों मजेदार अंदाज मे वसूले पैसे, देखें video
View this post on Instagram
यश कुमार की दूसरी पत्नी है निधि झा
बता दे निधि झा और यश कुमार जब शादी के बंधन में बंधे, तो जहां एक ओर यह निधि की पहली शादी थी तो वही यश कुमार की दूसरी शादी थी। यश कुमार ने पहली शादी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह से की थी। अंजना सिंह और यश कुमार की सन 2014 में लव मैरिज हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और बात तलाक तक पहुंच गई। इसके बाद यश कुमार ने दूसरी शादी निधि से की।