अपने पति रोहनप्रीत संग इस आलीशान घर में रहती हैं नेहा कक्कड़, देखें इनसाइड तस्वीरें

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 27 अप्रैल 2021, 5:43 अपराह्न

बॉलीवुड की सेल्फी क्वीन और टॉप सिंगरों की लिस्ट में शामिल नेहा कक्कड़ को आज हर कोई जानता हैं। नेहा के आवाज के करोड़ों लोग फैन्स हैं। बॉलीवुड में अब चाहे वो सितारें हो या सिंगर्स और डांसर्स, हर किसी की लाइफ बेहद आरामदायक और लक्सरियस होती है। नेहा कक्कड़ आज अपने जीवन में जिस भी मुकाम पर है वो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है।

बचपन में माता के जगराता में गाने वाली नेहा कक्कड़ आज देश विदेश में करोड़ों लोगों के सामने आपने आवाज का जादू चलाती हैं। नेहा का स्टारडम किसी से छुपा नही है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ बहुत एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने फैन्स से अपनी तस्वीरें और वीडियोस साझा करती रहती है। नेहा के तस्वीरों से पता चलता हैं कि उनका घर किसी महल से कम नही है तो चलिए आज हम आपको मशहूर नेहा कक्कड़ के घर की झलक दिखाते हैं जहां वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ रहती हैं।

दरअसल बीते दिनों नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों की खास बात ये थी कि इनमें नेहा कक्कड़ का आलीशान घर नजर आ रहा था जिसे देख उनके फैन्स दीवाने हो गए। एक तस्वीर में नेहा अपने पति रोहन के साथ एक हाथ में गिटार लिए लिविंग रूम में बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख कर उनके फिन्स बड़े खुश हैं और लाइक्स और कमैंट्स के जरिये अपने पसंदीदा जोड़े पर प्यार बरसा रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण इन दिनों नेहा अपने परिवार और पति के साथ अपने घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही हैं और आये दिन नई नई तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती हैं। नेहा ने जो तस्वीरें अपने फैन्स के साथ साझा की है उनमें उनकी घर की झलक साफ नजर आ रही हैं। बात करें उनके घर के इंटीरियर डिजाइनिंग की तो घर को डिज़ाइन करते वक़्त रंगों का खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा घर की दीवारें और सौफे का रंग भी बहुत बेहतरीन तरीके से मैच किया गया हैं।

बात करें अगर दीवारों की तो नेहा के घर की दीवारों को पेंटिंग्स से सजाया गया हैं जो उनके घर की शोभा को और भी बढ़ाता है। इन तमाम तस्वीरों को देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इस खूबसूरत जोड़े ने अपने घर को भी उतनी ही खूबसूरती से सजाया हैं।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।