Miss World 2024 : चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी मिस वर्ल्ड,112 देश को पीछे छोड़ जीता ताज़

2024 मिस वर्ल्ड चेक गणराज्य की
क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी है. मात्र 24 साल की उम्र में 112 देश को पीछे छोड़कर क्रिस्टीना पिस्जकोवा मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी है. मुंबई में मिस वर्ल्ड कंपटीशन का आयोजन किया गया था और इस दौरान कई देश की सुंदरियों ने भाग लिया था. वहीं दूसरी तरफ लेबनान की यासमिना जायटौन फर्स्ट रनर-अप रही.

मुंबई में हुआ था मिस वर्ल्ड कंपटीशन(Miss World 2024Miss World 2024)

भारत 18 साल के बाद मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का मेजबानी किया था. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी सिनी सेट्टी ने किया था. सिनी सेट्टी की उम्र 22 साल है और वह मुंबई में ही पड़ी बड़ी है. मुंबई से उन्होंने मॉडलिंग सीखा है हालांकि मिस वर्ल्ड कंपटीशन में वह टॉप 4 में जगह नहीं बना पाई. साल 2022 में सिनी शेट्टी ने फेमिना मिस वर्ल्ड का कंपटीशन जीता था.

पहली बार भारत के रीता फारिया ने जीता था मिस वर्ल्ड कंपटीशन

रीता फारिया पहली ऐसी भारतीय महिला थी जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. 1966 में पहली बार रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. रीता ने पूरे दुनिया में भारत का नाम 1966 में रोशन किया था.

6 भारतीय सुंदरियां जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड का खिताब

अभी तक भारत छह बार मिस वर्ल्ड कंपटीशन जीत चुका है. रीता फारिया 1966 में मिस वर्ल्ड कंपटीशन जीती उसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का कंपटीशन जीता था. 1997 में डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड का कंपटीशन जीता था.1999 में युक्ता मुखी मिस वर्ल्ड बनी थी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थी और 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड जीती थी. 71 वे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता बीकेसी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में तमाम देशों ने भाग लिया था.

Share on