कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पुराने सिक्के रखने का शौक होता है और उनके पास कई पुराने सिक्कों का कलेक्शन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सिक्का किस धातु (Metal In Coins) से बना होता है और इसे कहां पर बनाया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि सिक्का किस धातु का बना होता है.
कहां बनता है सिक्का
हम आपको सबसे पहले यह बताते हैं कि सिक्का कहां बनाया जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार भारत में सिक्के चार जगह पर बनाया जाता है. सिक्कों का निर्माण मुंबई, कोलकाता के अलीपुर, हैदराबाद और नोएडा में होता है. सिक्कों पर बनाए गए चिन्ह को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि यह सिक्का कहां बनाया गया है. हर सिक्के पर मिंट किए गए साल का नाम लिखा रहता है और साथ ही ऐसा चिन्ह बनाया होता है जिसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि इस कहां बनाया गया है.
अगर सिक्के पर सितारा बनाया गया है तो इसका साफ मतलब है कि उसे हैदराबाद में बनाया गया है. अगर सिक्के पर सॉलिड डॉट बनाया गया है, तो इसका मतलब है कि उसे नोएडा में ढाला गया है. अगर सिक्के पर डायमंड का आकार बनाया गया है तो इसे मुंबई में मिंट किया गया है. कोलकाता में मिंट किए गए सिक्के पर कोई भी आकर नहीं होता है.
जानिए किस धातु से बनाया जाता है सिक्का (Metal In Coins)
जानकारी के अनुसार भारत सरकार सिक्के के निर्माण में भिन्न-भिन्न धातुओं का उपयोग करती है. ज्यादातर सिक्कों का निर्माण फेरिटिक स्टेनलेस स्टील से होता है जिसमें 17% क्रोमियम और 83 परसेंट आयरन होता है. वही ₹10 के सिक्के की बात करें तो ₹10 के सिक्का गोल होता है और 27 मिली मीटर का होता है. ₹10 के सिक्के का वजन 7.5 ग्राम होता है जिसमें पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम की होती है. इसका अंदर वाला हिस्सा 3.26 ग्राम का होता है. ₹10 का सिक्का देखने में बाकी सिक्कों से अलग लगता है.