अमेरिका और दुबई जैसे बड़े देशों मे भी बिकता है पारले जी बिस्किट, जानें वहां कितनी है कीमत

Parle g Biscuit in Dubai: जैसे ही बिस्किट का नाम आता है तो सबसे पहले लोगों के जुवा पर पारले जी का नाम जरुर आता है। हर कोई parle-g बिस्कुट का फैन है। इसका स्वाद काफी ही अलग होता है। छोटे से लेकर बुजुर्ग तक इसकी स्वाद के दीवाने हैं। देश में हर कोई इस बिस्कुट को काफी पसंद करता है। परंतु यह जानकर आपको काफी हैरत होगा कि parle-g बिस्किट को सिर्फ भारतीय लोग ही पसंद नहीं करते और यह सिर्फ भारत में ही नहीं बिकता बल्कि parle-g बिस्किट दुबई और अमेरिका जैसे बड़े देश में भी बिकता है।

वहां भी यह बिस्किट काफी पॉपुलर है। इतना ही नहीं यह बिस्किट अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बिकता है। इस बिस्कुट की काफी डिमांड है। तो ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कहां पारले जी की कीमत कितनी है।

Parle g Biscuit in Dubai:

अगर दुबई की बात करें तो parle-g बिस्किट दुबई में भी काफी पॉप्युलर है। यहां पारले-जी की कीमत की बात करें दें 50 ग्राम वाले parle-g बिस्कुट के 24 पैकेट की कीमत यहां 8.25 दिरहम है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत देखें तो यह करीब 187 रुपए के आसपास आएगा। यानी की एक पैकेट की कीमत करीब आठ रूपए है।वहीं भारत में देखे तो 50 ग्राम वाले पारले जी की कीमत 5 रुपए है। ऐसे में दुबई में पारले-जी बिस्कुट की कीमत इंडिया से थोड़ा ज्यादा है।

कितनी है अमेरिका मे पारले-जी की बिस्कुट की कीमत

वहीं अमेरिका में पारले-जी की बिस्कुट की कीमत की बात करें तो यहां पारले-जी बिस्कुट 56.5 ग्राम के 8 पैक में आता है जिसकी कीमत$1 होती है। ऐसे में एक पैक की कीमत यहां करीब ₹10 का आता है। यहां भी पारले जी की कीमत भारत से ज्यादा रखा गया है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- घर के लिए सोलर पैनल लगवाने मे कितना आता है खर्चा, कितनी मिलती है सब्सिडी, कितनी होती है इसकी आयु

पारले-जी को बच्चों से लेकर हर एक उम्र के लोग पसंद करते हैं। पारले-जी बिस्कुट का स्वाद चाय के साथ और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है। कई लोग पारले-जी बिस्किट को चाय के साथ काफी पसंद करते हैं। इस वजह से पारले-जी बिस्कुट का क्रेज घटने का नाम नहीं ले रहा है। सस्ता होने के कारण इसे गरीब से लेकर अमीर तक सभी लोग बड़े चाव से खाते  हैं

Share on