घर के लिए सोलर पैनल लगवाने मे कितना आता है खर्चा, कितनी मिलती है सब्सिडी, कितनी होती है इसकी आयु

Solar Panel For Home: आजकल लोग सोलर पैनल अपने छत पर काफी बड़े पैमाने पर लगा रहे हैं. अभी कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने भी घोषणा किया है कि वह सोलर पॉलिसी लागू करने वाली है.

इसके तहत लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी और बिजली प्रोड्यूस करने पर इंसेंटिव दिया जाएगा. दोनों ही योजनाओं के अंतर्गत लोगों को बिजली के बिल में राहत मिलने वाली है. इसी के बीच हम आपको बताएंगे कि फिलहाल अगर आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो सरकार के द्वारा आपको कितना सब्सिडी दिया जाएगा.

जानिए कितना सब्सिडी देती है सरकार

केंद्र सरकार की तरफ से रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है. सामान्य वर्ग के लिए और एक विशेष वर्ग के लोगों के लिए सब्सिडी की रकम अलग अलग होती है. सामान्य वर्ग के लोगों को प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है. वहीं स्पेशल कैटेगरी वाले लोगो के लिए सब्सिडी 20 हजार रुपये तक है. बता दें ये सब्सिडी तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर है. 

ऐसे मे अगर आप 3 किलोवाट से ज्यादा सोलर पैनल लगाते है तो सामान्य वर्ग के लोगो को प्रति किलो वाट 9000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं स्पेशल कैटिगरी के लिए यह सब्सिडी ₹10000पार्टी किलो वाट होती है। इसके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी सब्सिडी दी जाती है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्य में अलग-अलग तरह की सब्सिडी मिलती है.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

Also Read: Bihar News: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को मिली Z प्लस सिक्योरिटी, सुरक्षा में इतनी जवान होंगे तैनात

कितनी होती है सोलर पैनल की कीमत (Solar Panel For Home:)

3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने में लगभग 1लाख रुपए तक का खर्च आता है. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी को मिला दिया जाए तो यह लगभग ₹70000 तक होता है. आपको बता दे कि सिर्फ 5 साल में ही इसकी कीमत वसूल हो जाती है और अगले 20 साल तक मुफ्त में बिजली मिलती है. एक सोलर पैनल लगभग 25 साल तक चलता है.

Share on