मिलिये बिहार के इस सरकारी अधिकारी से जो ड्यूटी के बाद छात्रों को कराते हैं UPSC की तैयारी

आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी सुनाने जा रहे है जो उन छात्रों के लिए एक उम्मीद की किरण है, जो अपनी जिंदगी में यूपीएससी की परीक्षा देकर सफल व्यक्ति बनना चाहते है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अनिल कुमार दास, जो कि पेशे से एक उप-मंडल अधिकारी है,वह उन छात्रों को फ्री में ट्यूशन देते है जो सिविल सेवा में शामिल होने के इक्छुक है।

अनिल कुमार दास हर रविवार को बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते है जो यूपीएससी की तैयारी तो करना चाहते हैं लेकिन निजी संस्थानों और कोचिंग के महंगे फीस के कारण कर नही पाते है। ऐसे छात्र और छात्राएं उनके आफिस में आते हैं और ट्यूशन पढ़ते है।एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अनिल कुमार दास ने बताया कि उनका प्रयास है कि हर वो बच्चे सिविल सेवाओं में शामिल हो जो शहर से दूर इलाकों में रहते हैं और महंगी फीस के कारण अपनी तैयारी नही कर पाते है।

खुद भी एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनिल का कहना है कि उन्होंने गरीबी देखी है और वह अच्छे तरीके से जानते है कि पैसों की कमी के कारण शिक्षा नही मिलने पर कैसा महसूस होता हैं। उन्होंने आगे बताया कि आज के युग में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए एक माध्यम वर्गीय परिवार को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस तरह का माहौल होना और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना बेहद जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों के परिवारों की स्थिति अच्छी नहीं है और उन्हें बेहतर शिक्षा नही मिल पाती है ऐसे में उन्होंने यह सोचा कि क्यों ना राज्य के होनहार ग्रामीणों, क्षेत्र के गरीब बच्चों की मदद की जाए और उनकी आशाओं को पूरा किया जाए।

whatsapp channel

google news

 
Share on