सिर्फ 17 की उम्र में संभाली बिजनेस, अब नादिया चौहान बन गई हजारों करोड़ के कंपनी की मालकिन

Parle agro Nadia Chauhan: आज इस आर्टिकल के जरिए देश की ऐसी सशक्त और सफल महिला से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ 17 साल की बेहद कम उम्र में अपने कारोबारी यात्रा की शुरुआत की थी और आज के डेट में लोगों के लिए मिसाल बन गई है। बात हो रही है नादिया चौहान की, भले ही आप को इनके बारे में नहीं मालूम होगा, मगर इन्हें सब खूब पसंद करते हैं। बिजनेस इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखने वाले लोग नादिया चौहान के नाम और काम दोनों से अच्छी तरह रूबरू हैं। देश की चंद चुनिंदा महिलाओं में शामिल नादिया कामयाब होने के साथ काफी सशक्त हैं।

17 साल की आयु संभाली कंपनी

लोग बड़े चाव से फ्रूटी पीते हैं। फ्रूटी को घर-घर तक पहुंचाने का क्रेडिट भी इन्हें ही जाता है। बड़ी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां और पुरुष वर्ग के बीच तमाम तरह की चुनौतियां झेल  कर उन्होंने अपने ब्रांड को इस उपलब्धि पर पहुंचाया है। वास्तव में यह सफर आसान नहीं रहा होगा। एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नादिया चौहान की फैमिली पारले एग्रो कंपनी की मालिक है, जो खाने-पीने के उत्पादों के बाजार में दिग्गज कंपनियों में से एक है। जानकर दंग रह जाएंगे कि उन्होंने केवल 17 साल की आयु में बिजनेस संभाल लिया था।

Parle agro नादिया चौहान

ब्यूटी बिद ब्रेन है नादिया चौहान:

ब्यूटी बिद ब्रेन लाइन को पूरी तरह से साबित कर रही नादिया के अथक कोशिशों का ही परिणाम है कि आज उनकी फ्रूटी कंपनी 300 करोड़ से 8,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बन गई है। उन्होंने पारले एग्रो के व्यापार को बेहतर डायवर्स बनाया और चुनिंदा ब्रांडों पर डिपेंडेंसी कम की‌।

उन्होंने फ्रूटी से कंपनी की निर्भरता को कम किया है, जो एक दौर में कंपनी के पूरे राजस्व में 95 प्रतिशत का योगदान रहता था। नादिया ने कड़े कॉम्पीटिशन के बीच बोतलबंद पानी ब्रांड Bailey पेश किया और इसे 1,000 करोड़ से अधिक का टर्नओवर वाला व्यापार बना दिया।

एप्पी फिज को किया लॉंच

नादिया चौहान ने ही एप्पी फिज ब्रांड को लॉन्च किया हैं। साल 2005 में बाजार में आया यह पेय पदार्थ पारले एग्रो के मुख्य ब्रांड्स में एक है। फोर्ब्स के अनुसार नादिया के परिवार की मौजूदा नेट वर्थ तकरीबन 6 बिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें- ये है भारत की पहली MBA सरपंच मैडम? लाखो के पैकेज छोड़ सभांला गांव और चमका दी किस्मत