Thursday, December 7, 2023

ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज

BGAUSS c12i Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया बाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में ओला कंपनी पहले से राज कर रही है, लेकिन अब ओला के बाजार को बिगाड़ने इलेक्ट्रिक दो-पहियां वाहन निर्माता BGAUSS ने बाजार में जबरदस्त एंट्री की है। बता दे कंपनी ने अपना नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर C12i EX को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

याद दिला दे कि BGAUSS कंपनी इससे पहले से अपने इस स्कूटर का मैक्स वर्जन C12i MAX बेच रही है। बीते 3 महीने में कंपनी इसकी 6,000 यूनिट्स सेल कर चुकी है। वहीं अब कंपनी ने C12i EX के साथ C12 सीरीज में एक नया स्कूटर लॉन्च कर सभी का ध्यान खींच लिया है।

BGAUSS c12i Electric Scooter की बैटरी और परफॉर्मेंस

बता दे C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। वहीं इसका बैटरी पैक 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। जानकारी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर CAN-एनेबल्ड तकनीक से लैस होगी, जो ग्राहकों को स्कूटर से कनेक्टेड रखता है। इसके साथ ही ये BG C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में गर्मी और धूल से सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वॉटरप्रूफ IP67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक ऑफर किया गया है।

 
whatsapp channel

C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के मौके पर BGAUSS के संस्थापक और सीईओ, हेमंत काबरा ने कहा- “BGAUSS हमेशा से ही भारत की EV क्रांति में सबसे आगे रहा है। उन्होंने बताया- हम हाई परफॉर्मेंस, सेफ और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही इसकी प्रोडक्शन क्वॉलिटी, सेफ्टी और प्रदर्शन में हाई स्टैंडर्ड स्थापित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता ने हमें इस उल्लेखनीय क्षण तक पहुंचाया है। C12i EX 100% भारत में निर्मित टॉप क्वालिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो हमारी प्रतिबद्धता का उदहारण है।”

ये भी पढ़ें- 7 हजार महीना पर घर ले जाएं TVS का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स के साथ माइलेंज भी है मस्त

google news

उन्होंने बताया, “हमारे C12i MAX को मिली प्रतिक्रिया बहुत प्रभावशाली थी, और हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने हमारे उत्पादों और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस पर भरोसा दिखाया। हमें उम्मीद है कि हमारे नए प्रोडक्ट, C12i EX को भी हमारे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। बता दे कि इस ई-स्कूटर को आप 19 सितंबर, 2023 से मार्केट में 99,999 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles