स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति

Best Lightweight Electric Scooter: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम हिस्सों में युवाओं की पहली पसंद दो पहिया वाहन ही होते हैं। ऐसे में सभी 16 से 18 की उम्र के बीच मार्केट में अपने लिए बेस्ट स्कूटर या बाइक तलाशने लगते हैं। अगर आपकी उम्र भी 18 साल से कम है और आप भी अपने लिए टू-व्हीलर तलाश रहे हैं, तो आप मार्केट में मौजूद इन लाइट वेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन्हें चलाने के लिए आपकों लाइसेंस या रजिस्ट्रेंशन के झंझट में भी नहीं फंसना पड़ेगा और पुलिस आपका चालान भी नहीं काटेगी।

Best Lightweight Electric Scooter In India- देखें लिस्ट

ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेस्ट लाइटवेट इलेक्ट्रिक स्कूटर में हम जिस जबरदस्त स्कूटर की बात कर रहे हैं, वह घरेलू टू व्हीलर बाजार में बिकने वाला ओकिनावा लाइट 250w बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस जबरदस्त फीचर वाला स्कूटर है। बता दे कंपनी ने इस स्कूटर में आपकों 1.25kW की लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है। बता दे इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा की है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में आपकों 60 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

जेमोपाइ मिजो इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लिस्ट का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर जेमोपाइ मिजो है, जो 48 वोल्ट 1 किलो वाट लिथियम आयन पैक बैटरी से लैस होगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस लाइटवेट स्कूटर को चलाने के लिए आपकों ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है।

ईवे जेनिआ इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लिस्ट में शामिल तीसरा टू-व्हीलर ईवे जेनिआ है, जिसे 18 साल की उम्र से कम उम्र के लोग भी चला सकते हैं। बता दे ये लाइट वेट होने के साथ-साथ लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो सिंगल चार्ज पर 70 किलो मीटर की रेंज देनें में सक्षम है।

whatsapp channel

google news

 

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ई2 स्कूटर(Best Lightweight Electric Scooter)

इस लिस्ट में शामिल अगला स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश ई2 है, जिसमें कंपनी ने आपकों 250w मोटर के साथ 48 वोल्ट 28Ah लिथियम आयन बैटरी पैक दी गई है। इस बैटरी पैक के साथ इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा की है। हीरों का फ्लैश ई2 स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 किमी की रेंज देता है।

ये भी पढ़ें- ना हवा भराने की झंझट ना पंचर का डर, अब Airless टायर के साथ सड़कों पर फर्राटा भरेगी गाडियाँ

Share on