Saturday, September 23, 2023

14 साल की उम्र में करोड़पति बनें रवि मोहन पास कर चुके है 2 बार UPSC, जाने अब क्या करते है?

IPS Ravi Mohan Saini Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार अपने पीछे कामयाबी की ऐसी दिलचस्प कहानियां छोड़ जाते हैं, जो दूसरे लाखों बच्चों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं होती। ऐसे में कुछ कहानियां ऐसी भी होती है, जिनमें लोग अपने सपनों के इस मुकाम को हासिल करने के लिए न सिर्फ कड़े संघर्ष से गुजरते हैं बल्कि साथ ही कोई अपना रिश्ता तोड़ कर आया होता है, तो कोई अपने बच्चों से दूर रहकर इसकी तैयारी करता है। इनमें एक नाम आईपीएस रवी मोहन सैनी काफी है, जो साल 2001 के बाद से ही किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दरअसल साल 2001 में ही 14 साल की उम्र में रवि कुमार सैनी करोड़पति बन गए थे।

14 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे रवि कुमार सैनी

रवि कुमार सैनी 14 साल की उम्र में कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बने थे। इस शो को देखने वाले लोगों को उनका नाम जरूर याद होगा। साल 2001 में कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर में वह शामिल हुए थे और 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि जीतकर ले गए थे। इस दौरान उन्होंने पूरे देश में अपने दिमाग और अपनी होशियारी का दमखम लोगों को दिखा दिखाया था। आलम यह था कि रवि कुमार सैनी की हुनरअंदाजी और उनके जवाब को सुनने के बाद खुद अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो गए थे।

रवी मोहन सैनी इस दौरान दसवीं क्लास के छात्र थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी उम्र 14 साल की थी। वह कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे। इस दौरान वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मिले और उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और यादगार पलों में से एक है। जब रवि कुमार सैनी हॉट स्टेज पर बैठे तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के 15 कठिन सवालों के सही जवाब दिए और इसी के साथ वह कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्टार बन गए थे।

whatsapp
IPS Ravi Mohan Saini

पिता ही थे रवि कुमार सैनी की प्रेरणा

रवि कुमार सैनी ने अपने पिता को ही हमेशा अपनी प्रेरणा बताया है। उनका कहना है कि वह अपने पिता से ही प्रेरित होते हैं। उनके पिता नौसेना अधिकारी थे। रवि ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी, लेकिन वह सिर्फ डॉक्टर बनकर ही नहीं रहना चाहते थे। उनका सपना सिविल सेवा परीक्षा पास करना और देश की सेवा करना था। ऐसे में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की लेकिन किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।

कहां और क्या कर रहे हैं IPS रवि कुमार सैनी

बता दे रवि मोहन सैनी साल 2012 में यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। इसलिए उन्होंने साल 2013 में भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवा वाले विभाग में सरकारी नौकरी के लिए चुना गया। ऐसे में उन्होंने साल 2014 में मेडिकल इंटर्नशिप के दौरान फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और इस दौरान 461वीं रैंक हासिल कर उन्होंने अपने सपनों का मुकाम हासिल किया। हाल-फिलहाल रवि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी का पदभार संभाल रहे हैं।

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles