LPG Cylinder Price: 500 रुपये में म‍िल रहा यहां गैस स‍िलेंडर, घर-घर चिट्टी देकर बतायेगी राज्य सरकार

LPG Cylinder Rate: गैस सिलेंडर की कीमत चुनावी गलियारे में सबसे बड़ा चर्चा का मुद्दा बनती है। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि राज्य सरकार आपको सिर्फ ₹500 में गैस सिलेंडर देने का दावा कर रही है, तो आप हैरान हो जाएंगे लेकिन यह सच है। दरअसल बीते दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीपीएल कार्ड धारकों को ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹500 में गैस सिलेंडर मुहैया कराने कि सिर्फ बात ही नहीं कही थी, बल्कि यह भी कहा था कि वह राज्य के हर घर को सरकार की इस नई पहल के बारे में अनोखे अंदाज से जागरूक भी करेंगे।

LPG Cylinder Price

जागरूकता के लिए हर घर में बांटी जाएंगी चिट्ठी

वही अब राजस्थान के बाद गोवा में भी कांग्रेस सरकार की ओर से यही दावा किया गया है। इस दौरान कांग्रेस की ओर से यह कहा गया कि राज्य में ₹500 में गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाएंगे। कांग्रेस की तरफ से राज्य में राहुल गांधी की ओर से लिखे गए पत्रों को भी बांटा जाएगा। खबरों के मुताबिक इस दौरान जिन चिट्ठियों यानी पत्रों को बांटा जाएगा। उस में 2024 में पार्टी के सत्ता में वापसी करने पर ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कहीं जाएगी।

LPG Cylinder Rate

whatsapp channel

google news

 

‘हाथों से हाथ’ जोड़ो कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बता दे आगामी साल में होने वाले इलेक्शन को लेकर कांग्रेस की ओर से गोवा की राजधानी पणजी में हाथों से हाथ जोड़ो कार्यक्रम अभी से शुरू कर दिया गया है। यह भारत जोड़ो यात्रा का फॉलोअप कार्यक्रम बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्यक्रम अगले 2 महीने इसी तरह जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम को लेकर राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर का कहना है कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी के पत्रों को बांटना है। साथ ही उन्होंने देश में आसमान को छू रही महंगाई को लेकर भी कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा- राहुल गांधी द्वारा लिखे गए इस पत्र को हर घर में बांटा जाएगा। राहुल गांधी ने ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा लोगों से किया है और सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार अपने इस वादे को निभाएगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर भी कई तीखे बयान दिए।

Share on