जरूरी खबर! इस साल 4 की बजाय 2 बार होगी जेईई मेन परीक्षा, जान लें बदले हुए नियम

जेईई मेन यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains 2022) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इस साल 4 के बजाय 2 प्रयास करने का मौका मिलेगा। बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA (National Testing Agency) द्वारा यह फैसला अप्रैल और मई में जेईई की आयोजित परीक्षा करने के मद्देनजर लिया गया है। याद दिला दें पिछले साल कोरोनावायरस के कारण कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसी के चलते जेईई मेन (JEE Mains 2022 Update) के लिए चार अटेंप्ड दिए गए थे। ऐसे में छात्रों को उम्मीद थी कि संभवत इस साल भी परीक्षा के लिए चार अटेंप्ड मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। एनटीए ने बचे हुए कम समय में अब केवल दो परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।

JEE Mains 2022

JEE Main 2022 में कैसे करें आवेदन

– आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
– होम पेज पर दिखाई दे रहे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके प्रक्रिया में आगे बढ़े।
– अगले पेज पर मांगी गई अपनी पर्सनल सभी जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– डिटेल्स के साथ साथ आवेदन में मांगे गए सभी जरूरी जानकारी को देते हुए अपने आवेदन को पूरा करें।
– अपनी सिग्नेचर फोटोग्राफ कॉपी की स्कैन कॉपी को अपलोड कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

JEE Mains 2022

whatsapp channel

google news

 

बता दे इस दौरान ऑनलाइन मोड से अपने परीक्षा शुल्क राशि का भुगतान करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। जेईई परीक्षा पहले साल में केवल एक बार ही आयोजित की जाती थी, लेकिन अब इसे साल में दो बार आयोजित किया जाता है। साल 2019 में यह बदलाव किए गए थे। हालांकि साल 2021 में इसकी संख्या 4 हो गई थी, लेकिन अब इसे वापस दो कर दिया गया है। उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, जिस परीक्षा में उनका स्कोर सर्वाधिक होगा उसे फाइनल माना जाएगा। इस परीक्षा के आधार पर छात्र इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Share on