बप्पी लहरी ने पोते के नामकरण पर सोने की थाली में खाई थी खीर, पहले बर्थडे पर दी चार करोड़ की गाड़ी

बॉलीवुड के रॉकस्टार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी के अंतिम सफर (Bappi Lahiri Funeral) में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां नजर आई। बप्पी लहरी ने साल 1977 में चित्ररानी (Bappi Lahiri Wife) से शादी की थी। बप्पी लहरी और चित्ररानी के दो बच्चे हैं। बप्पी लहरी का बेटा बप्पा लहरी (Bappi Lahiri Bappa Lahiri) अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अपने परिवार के साथ रहता है। बप्पी लहरी अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। खासकर अपने पोते कृष्ण लहरी (Krishan Lahiri) से… अपने पोते के नामकरण पर बप्पी लहरी ने सोने की थाली में खीर खाई थी। इतना ही नहीं अपने पोते के पहले जन्मदिन पर उन्होंने तीन से चार करोड़ की कार भी बुक करवाई थी।

Bappi Lahiti Family

जब सोने की थाली में खाई थी खीर

बप्पी लहरी के पोते कृष्ण लहरी का जन्म 4 अक्टूबर 2017 को अमेरिका में हुआ था। पोते के जन्म पर बप्पी लहरी ने कहा था कि वह सोने को शुभ मानते हैं, इसलिए सोने की थाली में खीर खाएंगे। वही उनके बेटे बप्पी लहरी ने कहा था कि कृष के पहले जन्मदिन पर डैडी ने बेंटले कार बुक करवाई थी, जिसकी कीमत करीब 3 से 4 करोड रुपए थी।

Bappi Lahiri Grand Son Birthday

whatsapp channel

google news

 

पहले बर्थडे पर दी थी 4 करोड़ की कार

बप्पी लहरी को सोने से कितना प्यार था यह बात जगजाहिर है। अपने सोने के प्यार को लेकर बप्पी लहरी ने बताया था कि वह एक अमेरिकी पॉप स्टार एलविस प्रेसली से प्रभावित है। प्रेसली हमेशा अपने गानों के दौरान गले में सोने की चेन पहने रहते थे। ऐसे में बप्पी लहरी ने भी अपनी सफलता के बाद ढेर सारा सोना पहनने का मन बना लिया।

Bappi Lahiti Grand Son Swastik

बप्पी लहरी की बेटी का नाम रीमा लहरी है। रीमा लहरी के बेटे स्वास्तिक बंसल भी एक रॉकस्टार है। बप्पी लहरी अपने नाती स्वास्तिक  से बेहद प्यार करते हैं। अपने नाती के लिए बप्पी लहरी ने यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियो बच्चा पार्टी लांच किया था, जिसे प्रमोट करने के लिए बप्पी लहरी बिग बॉस के शो में भी पहुंचे थे। स्वास्तिक को बप्पी दा के साथ गाते भी देखा गया है।

Share on