करोड़पति बना बिहार का ये अफसर, रेड के दौरान खुली भ्रष्टाचार की पोल तो उड़े होश

बिहार (Bihar) में भ्रष्टाचार (Corruption) को खत्म करने के मद्देनजर लगातार अन्वेषण ब्यूरो लगातार छापेमारी कर रहा है। एक्शन मोड में अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Raid) की टीम ने पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार (Sub Registrar) उर्मिलेश प्रसाद सिंह (Urmilesh Prasad Singh) के ठिकाने पर छापेमारी की है, जहां मिले खजाने को देख भ्रष्टाचार अधिकारियों के होश उड़ गए। सब रजिस्ट्रार के घर पर आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में यह छापेमारी की गई है। अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने पटना से लेकर पूर्णिया तक इस भ्रष्ट अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

करोड़पति निकला सब रजिस्ट्रार

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया और पटना स्थित घर और कार्यालय की तलाशी और निगरानी के दौरान भारी मात्रा में नगद के साथ-साथ सोना चांदी के जेवरात और साथ ही कई निवेश के कागजात भी मिले हैं। छापेमारी में अब तक 150% आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा चुकी है। निगरानी के मुताबिक उर्मिलेश प्रसाद सिंह मूल रूप से रोहतास के बिक्रमगंज क्षेत्र मानी गांव के बंसी दा के रहने वाले हैं। अन्वेषण ब्यूरो की टीम को आय से अधिक 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार 835 रुपए की संपत्ति मिली है।

vigilance-raid-in-sub-urmilesh-prasad-singh

whatsapp channel

google news

 

जानकारी के मुताबिक सब रजिस्टर उर्मिलेश प्रसाद सिंह पर आय से अधिक संपति मामले में थाने में बीते 12 फरवरी को प्राथमिकता दर्ज कराई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने यह छापेमारी की। पटना के राजीव नगर क्षेत्र के श्रीनगर में बने इनके आलीशान मकान, पूर्णिया के सरकारी आवास के साथ कार्यालय में भी बुधवार को छापेमारी की गई। इस दौरान पूर्णिया में करीबन 4,25,000 और पटना के आवास से 12,80,000 की नगद बरामद की गई। साथ ही 343 ग्राम सोना और 428 ग्राम चांदी के जेवरात भी बरामद हुए।

बता दे उर्मिलेश प्रसाद सिंह के कुल 19 बैंकों में खाते हैं। इसके अलावा उनकी एलआईसी और बजाज फाइनेंस में भी 8 पॉलिसी के दस्तावेज मिले हैं। उर्मिलेश के बैंक खातों में कुल 22 लाख रुपए की रकम जमा है। साथ ही उनकी पत्नी के नाम पर 7 प्लॉट भी है। पूरी टीम ने घर को कई बार खंगाल लिया है और बरामद की गई सभी जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on