IPL 2024: मैच जीते या हारे, आईपीएल टीमें कमा लेती है करोड़ों, खिलाड़ियों का खर्च चुटकी भर भी नहीं

बस कुछ दिनों में आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने वाली है और फैंस में आईपीएल को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार पहला आईपीएल का मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का मैच टोटल 10 टीमों के बीच खेला जाता है. टीम जीते या हारे, टीम के कमाई के ऊपर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस दौरान टीम आसानी से 400 से 500 करोड रुपए कमा लेती है.

आईपीएल से खिलाड़ियों की भी काफी अच्छी कमाई होती है. अभी तक आईपीएल के इतिहास पर नजर डाले तो सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉक रहे हैं और उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड रुपए में खरीदा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इनकम के कुछ हिस्सों में ही इन खिलाड़ियों को खरीदा था.

आईपीएल में अगर टीमों की कमाई की बात करें तो टीमों की कमाई काफी ज्यादा है. बिजनेस लाइन ने मार्च 2023 में डी एंड पी एडवाइजरी के मैनेजिंग पार्टनर संतोष का एक इंटरव्यू छापा गया था. इस रिपोर्ट के अनुसार आईपीएस सेंट्रल पुल लगभग 9000 से 10000 करोड रुपए तक का है. इसका 50% हिस्सा टीमों को बांटा जाता है. रिपोर्ट की माने तो हर टीम को लगभग 450 से 500 करोड रुपए तक की कमाई होती है.

जानिए आईपीएल में क्या है कमाई का जरिया (IPL 2024)

आईपीएल में फ्रेंचाइजी और लीग के पास कमाने का कई जरिया होता है. इसका सबसे बड़ा हिस्सा मीडिया ब्रॉडकास्ट राइट्स होता है. ब्रॉडकास्ट राइटस से आईपीएल को काफी अच्छी कमाई होती है. आईपीएल को स्पॉन्सरशिप से भी काफी अच्छी कमाई होती है. आपको बता दे की हर टीम की जर्सी पर स्पॉन्सर का लोगो लगा रहता है. मैच के दौरान भी स्टेडियम में कई विज्ञापन लगा हुआ दिखाई देता है.

whatsapp channel

google news

 

खिलाड़ियों पर कितना किया जाता है खर्च

बात अगर खिलाड़ियों पर खर्च की करें तो टीम की कमाई का बेहद छोटा हिस्सा खिलाड़ियों पर खर्च किया जाता है. हर टीम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 100 करोड रुपए पास में रखती है. इस खर्च के साथ टीम का होटल, फूड और एक्सेसरीज पर भी खर्च आता है लेकिन यह सभी खर्च इनकम से बेहद ही कम होता है.

Share on