भारत में मोबाइल नंबर 10 डिजिट के ही क्यों होते है, क्या पता है इसके पीछे की वजह !

आजकल मोबाइल हर किसी के हाथ में है। हर कोई मोबाइल के जरिए देश-दुनिया से जुड़ा हुआ है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप के मोबाइल नंबर की डिटिज 10 (Reason Behind 10 digit Mobile Number) ही क्यों होती है। यह नंबर 8,9,11 या 12 डिजिट की क्यों नहीं होती। क्या है इसके पीछे का पूरा कारण, आइए हम आपको बताते हैं।

10 डिजिट के मोबाइल नंबर का कारण

भारत (India) में हर मोबाइल नंबर की डिजिट(Digit) 10 होती है। इसके पीछे (Reason for 10 digit mobile number )सरकार का नेशनल नंबरिंग प्लान (National Numbering Plan) है। दरअसल सरकार (Indian Government) ने देश की विशाल आबादी और कई दूसरे कारणों को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को शुरू किया है, जिससे देश के हर एक मोबाइल फोन (Mobile Number) यूजर को अपना यूनिक मोबाइल नंबर मिल सके।

whatsapp channel

google news

 

पहले 9 डिजिट के होते थे नंबर

यह बात सभी जानते हैं कि एक डिजिट से तैयार सिर्फ एक ही नंबर होता है। 1 डिजिट के दो मोबाइल नंबर नहीं होते। ऐसे में 2 डिजिट का नंबर रखने पर 100 और 3 डिजिट का नंबर रखने पर 1000 लोगों की यूनिक मोबाइल नंबर मिल पाते हैं। इसके साथ ही 4 डिजिट रखने पर 10000 और 5 डिजिट रखने पर एक लाख लोगों को नंबर मिल सकते हैं। ऐसे में भारत की आबादी को देखते हुए 9 डिजिट का नंबर सीरीज शुरू करने का फैसला किया गया।

बढ़ती आबादी के चलते किया बदलाव

शुरुआत में देश में 9 डिजिट की नंबर सीरीज कई सालों तक चलती रही। इस दौरान देश के लोगों के नंबर 9 डिजिट के हुआ करते थे, लेकिन बाद में बढ़ती आबादी के साथ सरकार ने इस डिजिट के आंकड़े में बदलाव किया और 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर शुरू कर दिए। ऐसे में देश में 1000 करोड़ मोबाइल फोन नंबर और प्यार किए जा सकते हैं।

बता दे देश में जिस हिसाब से आबादी बढ़ रही है उसमें 10 डिजिट भी जल्द ही कम पड़ सकती है। ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार मोबाइल नंबर के आंकड़ों की डिजिट में बदलाव कर सकती है। इसे 10 से बदलकर 11 भी किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल TRAI ने इस मामले में अब तक कोई घोषणा नहीं की है। साथ ही 11 डिजिट वाली मोबाइल सीरीज को लेकर इंकार करते हुए कहा है कि- भारत की मौजूदा आबादी को देखते हुए 10 डिजिट का मोबाइल नंबर फिलहाल के लिए पर्याप्त है।

Share on