हे भगवान! आवारा कुत्तों के शरीर में माइक्रोचिप लगाने वाला है ये राज्य, कारण सुन हो जायेंगे सन्न

Tamil Nadu Mulls inserting Microchips in Stray Dogs: तमिलनाडु पशुपालन विभाग जन्म नियंत्रण कार्यक्रम से गुजरने वाले आवारा कुत्तों के शरीर में माइक्रोचिप लगाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श कर रहा है। इस दौरान पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के जन्म नियंत्रण कार्यक्रम के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी असर पर लगाई गई याचिका के बाद कदम उठाने का फैसला लिया जा सकता है।

आवारा कुत्तों की नसबंदी कर रहा नगर निगम

गौरतलब है कि तिरुचि नगर निगम आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम तेजी से कर रहा है। तिरुचि नगर निगम ने ही इस मामले में राज्य पशुपालन विभाग में याचिका दायर की थी। याद दिला दें कि तिरुचि नगर निगम राज्य के कुत्तों की नसबंदी के कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इस कड़ी में हर दिन 60 की दर से कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, जिसे अब बढ़ाकर 120 करने पर विचार विमर्श चल रहा है।

वहीं इस मामले पर तिरुची नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जन्म नियंत्रण कार्यक्रम से गुजरने के बाद आवारा कुत्तों को स्वास्थ्य समस्याएं ना हो। गौरतलब है कि वर्तमान निधि नियंत्रण उपाय इन आवारा कुत्तों और उनकी स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में कोई जानकारी नहीं देते हैं। इसलिए आवारा कुत्तों के शरीर में माइक्रोचिप डालने की संभावनाओं पर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है।

चावल के दाने के साइज का होगा चिप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिरुचि नगर निगम चावल के दाने के आकार के माइक्रोचिप डालने और साथ ही radio-frequency आईडेंटिफिकेशन सिस्टम पर इसके जरिए काम करने की योजना बना रहा है। राज्य पशुपालन विभाग अगर जन्म नियंत्रण कार्यक्रम से गुजर चुके आवारा कुत्तों में माइक्रोचिप के फैसले को अगर हरी झंडी देता है, तो चिकित्सकों और पशु कार्यकर्ताओं सहित विशेषज्ञों की एक बैठक इस फैसले को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी।

whatsapp channel

google news

 

वही आवारा कुत्तों में माइक्रोचिप लगाने के फैसले को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इन माइक्रोचिप को लगाने के बाद कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है, तो इन कुत्तों के स्वास्थ्य के मुद्दों को समझने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।

Share on