बिहार से यूपी का सफर होगा आसान, मोतिहारी से अयोध्या के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, शनिवार से परिचालन शुरू

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। यह ट्रेन शनिवार को रवाना हुई। रेलवे की ओर से निर्धारित समय 9:12 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से ट्रेन अयोध्या कैंट के लिए निकली। सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।

Summer special Train

सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालित होने से बिहार और यूपी के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को सफर में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बापू के दिल में राम बसते थे और बापू के कर्म स्थली से भगवान पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना हो रही है। चंपारण के लोगों के लिए गांधी के सपनों के जैसा है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन साप्ताहिक है, इसे सप्ताह में दो या तीन बढ़ाया जा सकता है।

Summer special Train

whatsapp channel

google news

 

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात सांसद राधामोहन सिंह, नीतीश सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार सहित कई बड़े नेता और विधायक अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या के लिए खुलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से लोगों के चेहरे पर रौनक रौनक देखी गई। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यात्रियों ने जय श्री राम की उद्घोषणा करते हुए अपने सफर की शुरुआत की।

Summer special Train

इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के छह बोगी, नौ डिब्बे वातानुकूलित श्रेणी के जबकि सामान्य श्रेणी के चार और एसएलआर के दो डिब्बे सहित टोटल 21 डिब्बे हैं। शनिवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने तीन शयनयान डिब्बे की संख्या बढ़ाई है। समर स्पेशल ट्रेन 24 बोगियों के साथ अयोध्या के लिए शनिवार को रवाना हुई।

Share on