दोस्त रिश्तेदार के साथ जा रहे हैं रेलवे स्टेशन तो भूलकर भी नहीं करें यह गलती, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में

Indian Railways: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. चाहे पास की दूरी हो या दूर की लोग ट्रेन से तय करना चाहते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर तय करना आरामदायक होता है. कोई ऐसे लोग होते हैं जो अपने रिश्तेदार या दोस्त को छोड़ने रेलवे स्टेशन जाते हैं ऐसे लोगों को रेलवे ने एक हिदायत दी है. आप अगर इस नियम का पालन करेंगे तो आप परेशानी में नहीं पड़ेंगे.

प्लेटफॉर्म टिकट लेना है जरूरी(Indian Railways)

कई बार ऐसा होता है लोग अपने दोस्त या रिश्तेदार को छोड़ने रेलवे स्टेशन जाते हैं, तो प्लेटफार्म टिकट लेना भूल जाते हैं और ऐसे में उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है. अगर आपके पास प्लेटफार्म टिकट नहीं है तो आप परेशानियों में पड़ सकते हैं इसलिए समय से प्लेटफार्म टिकट लेना जरूरी है.

आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ हमेशा बढ़ी रहती है. कहीं ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफर नहीं करना होता है लेकिन अपने रिश्तेदारों को छोड़ने आते हैं जिसके वजह से स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है. अभी के समय में रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्म टिकट को अनिवार्य कर दिया है.

प्लेटफॉर्म टिकट नहीं होने पर भरना पड़ सकता है जुर्माना

भारत में प्लेटफार्म टिकट की दर ₹10 है यानी कि एक व्यक्ति को ₹10 प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए खर्च करना होगा और यह 2 घंटे के लिए वैध माना जाता है. अगर आप बिना प्लेटफार्म टिकट के पकड़े जाते हैं तो आपसे ₹250 जुर्माना लिया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

2015 में बढ़ी थी प्लेटफार्म टिकट की दर

आप अगर जुर्माना से बचना चाहते हैं तो ₹10 का प्लेटफार्म टिकट लेकर ही रेलवे स्टेशन पर जाएं. पहले ₹5 में प्लेटफार्म टिकट मिलता था लेकिन 2015 में इसकी कीमत ₹10 कर दी गई. कोरोनावायरस के समय लोगों के संख्या को कंट्रोल करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹50 कर दी गई थी.

Share on