भारतीय सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमिशन मे क्या फर्क है? जानिए दोनों का अंतर

Indian Army News: भारतीय सेना में शामिल होना लोगों का सपना होता है और हर साल भारत के वायुसेना, जल सेना और थल सेना में हजारों युवा शामिल होते हैं. सेना में अफसर बनना हर किसी का सपना होता है हालांकि इतना आसान अफसर का रैंक पाना नहीं होता है. अक्सर अपने शार्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमिशन के बारे में इंडियन आर्मी में सुना होगा. क्या आप जानते हैं शॉर्ट सर्विस कमीशन और परमानेंट कमिशन में क्या अंतर होता है. तो आइए जानते हैं….

Indian Army News: परमानेंट कमिशन

परमानेंट कमिशन का मतलब है रिटायरमेंट की उम्र तक सर्विस में रहना. परमानेंट कमिशन में जाने के लिए आपको इन परीक्षाओं को पास करना होगा:-

  • एनडीए परीक्षा
  • सीडीएस परीक्षा
  • यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम
  • टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स
  • आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स (ACE)
  • टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)

एनडीए परीक्षा

एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए 12वीं में पढ़ने वाले युवक अप्लाई करते हैं और इसकी उम्र 16 साल से 19 साल तक होती है। इसके लिए लिखित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित किया जाता है उसके बाद 5 दिन तक चलने वाले इंटरव्यू सर्विस सिलेक्शन बोर्ड आयोजित करता है .एनडीए क्रैक करने के बाद 3 साल की कठिन ट्रेनिंग होती है उसके बाद सेवा में अवसर रैंक का पोस्ट मिलता है.

सीडीएस परीक्षा

CDS परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल के फाइनल ईयर के स्टूडेंट देते हैं. इसके लिए उम्र सीमा 19 से 25 साल होनी चाहिए. इसकी भी लिखित परीक्षा यूपीएससी लेता है और इंटरव्यू सर्विस सिलेक्शन बोर्ड आयोजित करता है. क्वालीफाई करके इंडियन मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन करने का मौका मिलेगा. जो लोग इसमें सिलेक्ट होते हैं उनका ट्रेंनिंग देहरादून में होता है.

whatsapp channel

google news

 

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC)

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के जरिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट युवा सेवा के इंजीनियर कोर्स में अफसर बन सकते हैं. बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट इसके लिए अप्लाई करते हैं और इसमें एसएसबी इंटरव्यू के लिए सलेक्शन इंजीनियरिंग में मिले मार्क्स के आधार पर करता है. एसएसबी का इंटरव्यू पांच दिन चलता है. पास करने के बाद आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग दी जाती है। इसके उम्र सीमा 20 से 27 साल होती है.

Also Read: Railway job 2024: नए साल में रेलवे युवाओं को देगा बड़ा तोहफा, इन पदों पर निकलेगी बम्पर वैकेंसी

आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स (AEC, एनने Men)

आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स बनने के लिए ग्रेजुएट डिग्री और एमए/एमएससी/एमबीए/एमकॉम जैसी पीजी डिग्री वाले इसमे भर्ती होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एक साल की ट्रेनिंग आईएमए देहरादून में होती है.

टेक्निकल एंट्री स्कीम 10+2 (TES)’

इसके लिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के 12वीं पास युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इन्हे जेईई मेंस में शामिल होना जरूरी है. जेईई मेन्स मे मिले स्कोर के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्वॉलिफाई करने के बाद कुल पांच साल की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए उम्र सीमा 16 से 19 साल है.

Indian Army News: शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC)

यह भारतीय सेना में कम वक्त के लिए भी भर्ती होने का विकल्प है. जिसे शॉर्ट सर्विस कमीशन कहा जाता हैं. शॉर्ट सर्विस कमीशन मे 10 साल की सर्विस होती है. इसके बाद तीन विकल्प दिये जाते हैं या तो परमानेंट कमीशन के लिए कोशिश करें, या सर्विस छोड़ दें और तीसरा 4 साल का विस्तार मिले. 4 साल का एक्सटेंशन के बाद कभी भी सर्विस छोड़ी जा सकती है. शॉर्ट सर्विस कमीशन से इंडियन आर्मी बनने के लिए ये एंट्री स्कीम हैं-

  • शॉर्ट सर्विस कमीशन (नॉन टेक्निकल) (SSC Non Tech)
  • शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) (SSC Tech)
  • एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम
  • एसएससी JAG

शॉर्ट सर्विस कमीशन (नॉन टेक्निकल) (SSC Non Tech)

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.वहीं एसएससी टेक्निकल के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है. इसके लिए यूपीएससी लिखित परीक्षा आयोजित करता है और एसएसबी इंटरव्यू लेता है. एसएससी टेक और नॉन टेक के लिए आवेदन साल में दो बार होते हैं- अप्रैल और अक्टूबर महीने में किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्र सीमा 20 से 27 साल है.

ये भी पढ़ें- जन औषधि केंद्र खोल महीनों के कमाए हजारों, सरकार दे रही सुनहरा मौका, जानें कौन-कौन खोल सकता है?

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम से सेना में अफसर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ एनसीसी सी सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. इसमे सिर्फ एसएसबी इंटरव्यू होता है. एनसीसी सी सर्टिफिकेट बी ग्रेड के साथ करुरी है. इसका नोटिफिकेशन साल में दो बार आता है.

एसएससी JAG एंट्री स्कीम- Indian Army News

एसएससी जेएजी एंट्री स्कीम से भारतीय सेना की लीगल ब्रांच में भर्ती होती है. इसके लिए कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ एलएलबी पास होना जरूरी है. साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन जरूरी है.

Share on