Indian Army में Mahindra Scorpio Classic का जलवा, ऑर्डर हुई 1850 गाड़िया, जाने का है स्पेशल फीचर्स

Mahindra Scorpio Classic Price And Feature Details: महिंद्रा कंपनी की धांसू कार महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक एसयूवी का जलवा भारतीय सेना में कुछ इस कदर नजर आने वाला है कि भारतीय सेना ने इसके 1850 गाड़ियों के आर्डर दे दिए हैं। बता दे यह आर्डर इस साल की शुरुआत में सेना द्वारा 1470 यूनिट्स की खरीद के बाद दोबारा दिए गए हैं। भारतीय सेना को भेजी जाने वाली महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक में ओलिव ग्रीन कलर है। साथ ही इसमें सिल्वर फिनिश्ड 5-स्पोक एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट ग्रील और बैज पर सीमित क्रोम ट्रीटमेंट है और इसमें फॉग लैंप भी अटैच है, जो इसके लुक को और भी अट्रैक्ट बनाते हैं। साथ ही इस एसयूवी में 4WD सिस्टम है, जो बॉडी पर लिखा हुआ भी मिलेगा।

Mahindra Scorpio Classic की खासियत

बता दे Mahindra Scorpio Classic गाड़ी सेना-स्पेसिफिक है। खास बात ये है कि ये महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक टॉप-एंड वेरिएंट पर बेस्ड है, जो कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। बता दे इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटो डोर लॉक, रियर वाइपर और वॉशर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे जरुरी फीचर्स भी दिये गए है।

Mahindra Scorpio Classic का इंजन

मालूम हो कि भारतीय सेना द्वारा खरीदी गई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) के इंजन में फिलहाल कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं माना जा रहा है कि इस गाड़ी में कंपनी पहले की तरह ही 2.2L डीजल इंजन दे रही है, जो स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ ऑफर किया जाता है और 132bhp/300Nm आउटपुट जनरेट करने में सक्षम होता है। बता दे Scorpio Classic एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ड्राइव-बाय-वायर तकनीक के साथ आ रही है, जो सफर को आरामदायक बनायेगी।

ये भी पढ़ें- Thar सहित महिंद्रा के इन गाडियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा ले फायदा

whatsapp channel

google news

 
Share on