भारत के इन राज्यों की होली होती है बेहद खास, विदेशो से लोग आते हैं यहां होली देखने

Holi 2024: होली भारत का एक बहुत बड़ा त्यौहार है और धूमधाम से भारत में होली मनाया जाता है. इस साल 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जायेगा. यह त्यौहार माया और उत्साह से जुड़ा हुआ होता है और यह त्यौहार जीवन में खुशियों का रंग भर देता है. हालांकि भारत के कई राज्य हैं जहां बेहद खास तरीके से होली मनाई जाती है और यहां पर होली देखने के लिए लोग विदेश से भी आते हैं. तो आईए जानते हैं वह कौन से शहर है जहां दिलचस्प तरीके से होली का त्यौहार मनाया जाता है.

मथुरा वृंदावन(Holi 2024)

मथुरा और वृंदावन की होली की बात करें तो यहां पर फूलों की होली मनाई जाती है जो कि पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां की होली देखने विदेश से लोग आते हैं और यहां पर होली सा दिन पहले ही शुरू हो जाती है. मथुरा की लठमार होली भी काफी प्रसिद्ध है.

उदयपुर

उदयपुर की रॉयल होली भी काफी ज्यादा फेमस है और यहां पर रॉयल पैलेस से मानिक चौक तक जुलूस निकाला जाता है. इस जुलूस में हाथी घोड़े शामिल होते हैं और राजस्थानी संगीत बजाया जाता है.

पुष्कर

राजस्थान के पुष्कर की होली भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.इस दौरान यहां भजन कीर्तन होता है इसके साथ ही बड़े उत्साह के साथ नृत्य किया जाता है.यहां पर विदेश के लोग भी होली का त्योहार देखने के लिए आते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

आनंदपुर साहिब

पंजाब के आनंदपुर साहिब की होली बहुत ही अद्वितीय होती है और इस होली में सिख समुदाय के लोग भाग लेते हैं. इस दौरान यहां पर मार्शल आर्ट फेसिंग और कुश्ती जैसे विभिन्न प्रकार की कलाएं दिखाई जाती है और लोग बड़े पैमाने पर यहां होली देखने के लिए आते हैं.

Share on