HAPPY BIRTHDAY RAKESH ROSHAN :राकेश रोशन के गंजे होने की वजह है बड़ी अजीब, आप भी जान लीजिये

बॉलीवुड के सेक्सिएस्ट हीरो ऋतिक रौशन के पिता राकेश रौशन आज अपना 72 वा जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन साल 1949 में मुंबई में राकेश रोशन का जन्म हुआ था। वह अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर चुके हैं। लेकिन एक्टिंग के बाद उन्होंने निर्देशन का काम शुरू कर दिया। और अब एक मशहूर निर्देशक बन चुके हैं। उन्होंने कृष, कृष 2, कोयला, खुदगर्ज और करण अर्जुन जैसी फिल्मों के जरिए निर्देशन में अपना लोहा मनवाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि राकेश रोशन इतने बड़े सुपरस्टार के पिता होकर भी अपने सिर पर बाल क्यों नहीं रखते हैं? कई लोगों को ऐसा लगता है कि उम्र के साथ राकेश रोशन के बाल झड़ गए और इसी वजह से वह गंजे हैं। लेकिन इसकी वजह कुछ और ही है। तो चलिए आज जानते हैं कि राकेश रोशन क्यों नहीं रखते हैं अपने सिर पर बाल।

पहली निर्देशित फिल्म सुपरहिट हो इसलिए मांगी थी मन्नत

साल 1987 में राकेश रौशन ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में काम शुरू किया था। उनकी पहली निर्देशित फिल्म “खुदगर्ज” थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले राकेश रोशन तिरुपति बालाजी जाकर अपनी फिल्म की सफलता के लिए मन्नत मांग रहे थे। और उसी दौरान मन्नत मांगते हुए उन्होंने कहा था कि फिल्म अगर सफल हो गई तो वह तिरुपति आकर अपने बाल दान कर देंगे।

भूल गए अपनी मन्नत, पत्नी ने दिलाई याद

whatsapp channel

google news

 

31 जुलाई, 1987 को उनकी फिल्म रिलीज हो गई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी हो गई। लेकिन राकेश रोशन का मन बदलने लग रहा था। वह गंजे होना अब नहीं चाहते थे। इसके साथ ही वह अपनी मन्नत भी भूल गए थे। लेकिन उनकी पत्नी पिंकी उन्हें हमेशा उनकी मन्नत याद दिलाते रहती थी। तब जाकर राकेश रोशन ने तिरुपति बालाजी में अपने बालों को मुंडवा दिया और अपने बाल दान करने के साथ ही उन्होंने यह भी कसम खाई कि वह अपने सिर पर कभी भी बाल नहीं रखेंगे।

बाल मुंडवाने से फिल्में होने लगी सुपरहिट

जैसे ही उन्होंने प्रण लिया उसके बाद से ही निर्देशन के क्षेत्र में उनकी सफलता चरम सीमा तक बढ़ती चली गई । इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में निर्देशित करनी शुरू कर दी।

अगली सुपरहिट होगी कृष 4

आपको बता दें कि राकेश रौशन अब अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिलकर फिल्म कृष 4 की तैयारियों में जुट गए हैं।वो जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। और दर्शकों को उनके द्वारा निर्देशित एक और दिलचस्प फिल्म देखने को मिलेगी।

Share on