बोधगया में 100 कमरों का बनाया जाएगा राज्य अतिथि गृह, होंगी इन सारी आधुनिक सुविधाएं

बोधगया में 100 कमरे का राज्य अतिथि गृह बनाया जाएगा। आध्यात्मिक मान्यताओं को ध्यान मे रखते हुए यह निर्माण कार्य होगा। इसके निर्माण मे महत्वपूर्ण भारतीय बौद्ध संरचनाओं को तरजीह दी जायेगी, इसके साथ ही पर्यावरण के मानकों का भी ध्यान रखा जायेगा।इस अतिथि गृह के निर्माण मे बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के साथ ही सात मंजिल होंगे। इसमें फोर स्टार रेंटिंग होटल जैसी सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी, बता दें कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार यह सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. अतिथि गृह महाबोधि मंदिर से लगभग एक किमी की दूरी पर स्थित होगा।

बोधगया में 100 कमरों का बनाया जाएगा राज्य अतिथि गृह

गौरतलब है कि इन महत्वपूर्ण स्थलों के बीच एक भी ऊंंची इमारत नहीं है, जिसके कारण राज्य अतिथि गृह में ठहरने वालों श्रद्धालु वहीं से महाबोधि मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। अतिथि गृह का निर्माण स्थल प्रस्तावित सांस्कृतिक केंद्र और रिजनल साइंस सेंटर के बीच तय किया गया है।सूत्रों से मिली खबरो के मुताबिक, राज्य अतिथ गृह के ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन के साथ ही पब्लिक रेस्टूरेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल व एक्जीबिशन सेंटर सहित गेस्ट डोरमेटरी भी बनाए जाएंगे। पहली मंजिल पर अतिथियों के लिए कई सारे सेवाओं की व्यवस्था होगी। जबकि दूसरी मंजिल पर अतिथियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।

बोधगया में 100 कमरों का बनाया जाएगा राज्य अतिथि गृह

whatsapp channel

google news

 

इनमें फिटनेस सेंटर, स्पा, कॉफी शॉप, बार, सैलून, स्वीमिंग पुल और रेस्टूरेंट शामिल हैं। तीसरी से सातवीं मंजिल तक अतिथियों के ठहरने के लिए कमरे बनाए जाएंगे, जिसमें 10 सिंगल बेडरूम होंगे, 80 डबल बेडरूम, आठ वीआइपी सूट और दो प्रेसिडेंशियल सूट होंगे।

Share on