कम रेंज देती है आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी? तो फटाफट लगाये ये बैटरी, सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में देगी 400KM की रेंज

Fast Electric Vehicles Charging LFP Battery: इन दिनों तमाम देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड सबसे हाई लेवल पर है। हालांकि कम रेंज के चलते इन्हें बार-बार चार्ज करने का झंझट लोगों को परेशान कर देता है। लोगों की इसी परेशानी का हल चीन की कंपनी CATL ने निकाला है और एक ऐसी बैटरी लॉन्च की है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को न केवल लंबी रेंज देगी बल्कि उनके चार्जिंग टाइम को भी कम कर देगी। महज चंद मिनटों में यह बैटरी लंबी रेंज के लिए खास तौर पर बनाई गई है। इस बैटरी निर्माता कंपनी ने दुनिया की पहली लिथियम आयरन फॉस्फेट बैट्री को लॉन्च किया है, जिसे 4c तकनीक के तहत चार्ज किया जा सकता है।

10 मिनट की चार्जिंग में देगी 400KM की रेंज

इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 10 मिनट में चार्ज होने के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहन को 400 किलोमीटर तक चलने की चार्जिंग प्रोवाइड करेगी। वही इसे फुल चार्ज होने में केवल 15 मिनट लगते हैं। बैटरी को बनाने वाली कंपनी ने अपने दावे में यह तक कहा है कि एडवांस 4C का चार्जिंग तकनीक से लैस यह बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज बढ़ाने के लिए बेहद खास है। इसकी 4C चार्जिंग तकनीक मॉड्यूल और बैटरी केमिस्ट्री की वजह से ही इस बैटरी का सुपरफास्ट स्पीड से चार्ज करना मुमकिन है।

कंपनी ने इस दौरान यह भी दावा किया है कि इलेक्ट्रो लाइट के बेहतर गुणों के कारण बैटरी फास्ट चार्जिंग के समय सामान्य स्तर तक ही गर्म होती है। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी ने बैटरी के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए एडवांस एल्गोरिथम का उपयोग किया है, जिससे बैटरी सेल को भी नुकसान से बचाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने इस बैटरी को किसी भी खराबी से बचने के लिए उत्पादन लाइन में बड़े पैमाने पर चेकप्वाइंट का उपयोग किया है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी का 6,800 तरह से निरीक्षण करने के बाद इसे मार्केट में पेश करने के लिए तैयार किया गया है।

कम तापमान में भी हो जाती है चार्ज

दरअसल यह देखा गया है कि ज्यादा ठंडे इलाकों में लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में काफी परेशानी होती है। वहीं जहां तापमान कम होता है वहां बैटरी चार्जिंग के समय उतना ही ज्यादा समय लगता है। ऐसे में कंपनी का दावा है कि इस LFP बैटरी को -10 डिग्री के टेंपरेचर में भी 0 से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है। वहीं यह बैटरी पूरी चार्ज होने पर 700 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

whatsapp channel

google news

 

बता दे कि इस बैटरी को साल 2024 के इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ लांच किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि 2024 की पहली तिमाही में फास्ट चार्जिंग बैटरी से लैस नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में पेश किया जाएगा। 2024 के अंत तक बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन बाकी देशों में भी शुरू हो जाएगा। वहीं चेरी ऑटोमोबाइल, जीएस ग्रुप, चंगान ऑटों और ग्रेट वॉल मोटर्स जैसे चीनी का निर्माता ने इस बैटरी को इलेक्ट्रिक ऑटो की दुनिया में क्रांतिकारी प्रोडक्ट बताया है। साथ ही कहा है कि इसमें तमाम देशों की इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनियां रुचि दिखाएंगी।

Share on