Gold Price Today: सोने के रेट में आया जबरदस्त उछाल, जाने आज 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए महंगा हो गया है जबकि चांदी के रेट में ₹300 की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही इस हफ्ते राजधानी में 10 ग्राम सोने का भाव 63,280 हो गया है वहीं चांदी का रेट 76,000 प्रति किलोग्राम हो गया है. इंटरनेशनल मार्केट में सपोर्ट गोल्ड 20.49 प्रति औन्स और चांदी 23.20 डॉलर प्रति औन्स पर बंद हुआ.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट ने जानकारी दिया कि ग्लोबल मार्केट में तेजी के वजह से घरेलू मार्केट MCX कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड में तेजी देखने को मिली. MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला गोल्ड इस हफ्ते 62362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस हफ्ते इसमें 192 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली.

MCX कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की क्लोजिंग भाव इस हफ्ते 72,480 रुपए प्रति किलोग्राम रही. इस हफ्ते में 107 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी. सोने चांदी के रेट में पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली थी लेकिन एक बार फिर से इसमें बढ़ोतरी होने लगी है.

गोल्ड का ताजा भावGold Price Today

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6252 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट का भाव 6101 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5564, 18 कैरेट का भाव 5064 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4032 प्रति ग्राम है. इसमें तीन दी फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: प्लेन या ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर को फ्री मे मिलती है कई सुविधायें, अभी तक नहीं जानते होंगे आप

अमेरिका में जो इन्फ्लेशन का डाटा आया है वह अनुमान से ज्यादा रहा. ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ रही है कि फेडरल रिजर्व इतना जल्दी रेट कट का फैसला नहीं करेगा इससे डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती मिलेगी.10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3.93 फ़ीसदी और डॉलर इंडेक्स 102.44 अंक पर बंद हुआ.

Share on