Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी जानिए कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जाने शुभ मुहूर्त

Makar Sankranti 2024 kab hai:: मकर संक्रांति हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है. पौष माह में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब इस त्यौहार को मनाया जाता है. मकर संक्रांति से ऋतु परिवर्तन होने लगता है. इस त्यौहार के दिन स्नान दान पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन खिचड़ी बनाने और खाने का भी विशेष महत्व है.

मकर संक्रांति को कई नाम से जाना जाता है.कई जगहों पर इसे उत्तरायण तो कई जगह पर इसे खिचड़ी का त्योहार कहा जाता है. कहां जाता है किसी त्योहार पर सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं. सूर्य और शनि का संबंध इस पर्व से होने के कारण काफी महत्वपूर्ण हो गया है. आमतौर पर शुक्र का उदय भी इसी समय होता है इसलिए इस दिन से शुभ कार्यों के शुरुआत होता है.

जानिए मकर संक्रांति के लिए शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2024 kab hai)

उदय तिथि के अनुसार मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य रात 2:54 पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति पुण्य कल सुबह 7:15 से शाम 6:21 तक, मकर संक्रांति का महा पुण्य काल 7:15 से 9:06 तक होगा.

Also Read: मकर संक्रांति के दिन स्नान कर यह काम करने से चमक जाएगी किस्मत; जाने शुभ मुहूर्त

whatsapp channel

google news

 

मकर संक्रांति के शुभ योग

15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर 77 सालों के बाद वारियांन योग और रवि योग बन रहा है. इस दिन बुध और मंगल भी एक ही राशि धनु में विराजमान होंगे.

Also Read:  Akshaya Tritiya 2024 : जानिए अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और दान करने का सही तरीका

वारियांन योग: 15 जनवरी को यह योग सुबह 2:40 से लेकर रात 11:11 तक रहेगा.

रवि योग : रवि योग 15 जनवरी को 7:15 से लेकर 8:07 तक होगा.

5 साल बाद मकर संक्रांति सोमवार को पड़ रही है इसलिए इस दिन भगवान शिव कभी आशीर्वाद प्राप्त होगा. इस दिन सुबह उठकर स्नान करके लोटे में लाल फूल और अक्षत डालकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दे और सूर्य मंत्र का जाप करें. इस दिन भागवत गीता का एक अध्याय का पाठ करें. इस दिन कंबल तेल आदि का दान करें और घर में खिचड़ी बनाएं ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा और परेशानियां दूर होगी.

Share on