आज से पटना चिड़‍ियाघर में बिना कोई प्रवेश शुल्‍क के कर सकेगें सैर, ये है वजह 

वन्‍यप्राणी सप्‍ताह के मौके पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में लोगों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। दो से आठ अक्‍टूबर तक संजय गांधी जैविक उद्यान में जाने के लिए लोगों को प्रवेश शुल्‍क नहीं चुकाना होगा। राज्‍य सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने खुद ये बात कहीं है। वे गांधी जयंती एवं वन्‍य प्राणी सप्‍ताह के अवसर पर बोल रहे थे। इस समारोह मे उन्‍होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की भी शुरुआत की।

आजादी के अमृत महोत्‍सव पर कई आयोजन

दरअसल आजादी के अमृत महोत्‍सव के मौके पर बिहार म्‍यूजियम के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान की तरफ से वन्‍यप्राणी सप्‍ताह का आयोजन हो रहा है। संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक ने कहा कि मानव, पर्यावरण एवं वन्‍यजीव एक-दूसरे से गहरे रूप से सम्बंधित हैं। पर्यावरण की रक्षा करने से ही मानव की रक्षा होगी। पर्यावरण को स्‍वच्‍छ बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। वन्‍यजीवों का इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए दो से आठ अक्‍टूबर तक वन्‍यप्राणी सप्‍ताह का आयोजन किया जाता है।

दत्‍तकग्राही एजेंसियों को किया जाएगा सम्‍मानित

निदेशक ने यह भी कहा कि इस सप्‍ताह के आयोजन के दौरान चि‍ड़‍ियाघर की वन्‍यप्राणी दत्‍तक ग्रहण योजना के तहत दत्‍तकग्राही एजेंसियों को सम्‍‍मानित किया जाएगा। इस सप्‍ताह में कई कार्यक्रम का भी आयोजन कि‍या जाएगा। गांधी जयंती के अवसर पर अमृत महोत्‍सव इसकी शुरुआत भी हो गई और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अब अगले ही दिन तीन अक्‍टूबर को वन्‍यजीव पर आधारि‍त चित्रकारी एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी,जिसमें स्‍कूली बच्चे भाग लेंगे। चार अक्‍टूबर के दिन चिड़‍ियाघर के कर्मियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

स्‍कूली बच्‍चों के बीच कराया जाएगा वाद-विवाद प्रतियोगिता

निदेशक की तरफ से जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि पांच अक्‍टूबर को फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। स्‍कूली बच्‍चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और इसके साथ ही विशेषज्ञों के साथ वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा। छह अक्‍टूबर को बर्ड वाचिंग, ओपन एयर क्विज का प्रोग्राम रखा गया है। सात अक्‍टूबर के दिन स्‍कूली बच्‍चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । आठ अक्‍टूबर को आर्थिक रूप से कमजोर बच्‍चों के लिए निःशुल्क जू भ्रमण, पुरस्‍कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि चिड़‍ियाघर में प्रवेश करने का शुल्‍क तो नहीं लगेगा, लेकिन वाहनों की पार्किंग के लिए शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on