मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा आवागमन, मार्च तक जेपी गंगा पथ से जुड़ेगा अटल पथ

शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई, जिसमें करीब 18 साल से अटके मुंगेर रेल सह सड़क पुल की बाधा दूर हो गयी है। इस पुल के एप्रोच के निर्माण के विशेष पैकेज के तहत 57 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे और राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण की समस्या दूर करने में सहयोग करेगी।  25 दिसंबर 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर इस पुल का लोकार्पण किया जायेगा और फिर इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक मुंगेर रेल सह सड़क पुल का एप्रोच रोड लगभग 500 की लंबाई बनाया जाना है। इस निर्माण कार्य में रुकावट यह है कि सात मौजे में करीब नौ हेक्टेयर जमीन में अधिग्रहण का पेंच फंसा हुआ है। कुछ समय पूर्व ही पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस जमीन के अधिग्रहण के लिए खास रूप से पहल की गई थी। पिछले 13 वर्षो से इस परियोजना पर कार्य अधूरा है, जिसके कारण इसकी लागत बढ़कर तीन गुना हो चुकी है।

इस परियोजना को पूरा करने की लागत पहले लगभग 921 करोड़ रुपये थी लेकिन अब यह करीब 2774 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस परियोजना पर काम पूरा होने से मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय की दूरी 30 से 40 किलोमीटर तक रह जायेगी। मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय की यात्रा मे लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। अभी मुंगेर के लोगों को सड़क मार्ग से 160-170 किलोमीटर की दूरी तय कर खगड़िया और बेगूसराय जाना पड़ता है।

मार्च तक जेपी गंगा पथ से जुड़ेगा अटल पथ

वहीं कैबिनेट की बैठक में अटल पथ निर्माण से सम्बंधित बाधा को भी दूर करने का फैसला लिया गया। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 12 करोड़ रुपये देकर एफसीआई की करीब 1.3 एकड़ की भुमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अटल पथ को फेज दो के तहत मार्च 2022 तक जेपी गंगा पथ से जोड़े जाने का काम पूरा हो जायेगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स

क्या कहते हैं मंत्री

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार द्वारा 2003 से अटके हुये मुंगेर रेल सह सड़क पुल की बाधा दूर करने का फैसला लिया गया है। अटल पथ निर्माण में भी जो रुकावट थी, उसे दूर करने का फैसला लिया गया है। अगले साल 2022 के मार्च तक इसे जेपी गंगा पथ से जोड़ दिया जायेगा। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

Share on