Gadar 2: ‘तारा सिंह’ से लेकर ‘सकीना’ तक, अभी कहां और किस हालत में है ‘गदर’ की पूरी स्टारकास्ट

सनी देओल (Sunny Deol) बड़े लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया (Bollywood Movies) से दूर नजर आ रहे हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल एक बार फिर बड़े पर्दे पर उनकी वापसी की खबरें चर्चाओं में छाई हुई है। खबरों की माने तो सनी देओल (Sunny Deol In Gadar 2) जल्द ही अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) से वापसी कर सकते हैं।

फिल्म गदर-2 (Film Gadar 2) से जुड़ा सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें एक बार फिर फिल्म में सनी देओल (Gadar 2 First Look) तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

अमिषा पटेल

सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा इस फिल्म से जुड़े बाकी का स्टार भी लंबे समय से बॉलीवुड के परदे पर नजर नहीं आ रहे है। बात अगर अमीषा पटेल की करें तो आखरी बार अमीषा पटेल (Amisha Patel) को साल 2018 में आई फिल्म भैयाजी सुपरस्टार में देखा गया था। बता दे अमीषा पटेल ने फिल्म गदर में सकीना का दमदार किरदार निभाया था।

उत्कर्ष सिंह

इस फिल्म में अमीषा पटेल (Utkarsh Singh) और सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष ने बाल कलाकार के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाल कलाकार के तौर पर नजर आए उत्कर्ष सिंह अब बड़े हो गए ।हैं मालूम हो कि हाल ही में उन्होंने फिल्म जीनियस से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।

अमरीश पुरी

फिल्म गदर में अमरीश पुरी (Amrish Puri) का किरदार बेहद दमदार था। अमरीश पुरी ने इस फिल्म में निभाए अपने विलेन के किरदार से काफी सुर्खियां बटोरी थी। अमरीश पुरी ने फिल्म में मेयर अशरफ अली का किरदार निभाया था। साल 2005 में 12 जनवरी को उनका निधन हो गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

सुरेश ओबरॉय

फिल्म ग़दर में सुरेश ओबरॉय (Suresh Obroi) ने काफी छोटा किरदार निभाया था, लेकिन उनके किरदार का असर पूरी फिल्म में नजर आया। उन्होंने फिल्म में तारा सिंह के ताऊ का रोल निभाते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। इन दिनों सुरेश ओबरॉय बॉलीवुड की दुनिया से दूर है। आखरी बार उन्हें साल 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका में देखा गया था।

लिलेट दुबे

फिल्म गदर में सकीना की मां का किरदार निभाने वाली लिलेट दुबे (Lilet Dube) इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैष लिलेट दुबे ने काफी पहले बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था और इन दिनों में सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव नजर नहीं आती है।

Share on