बिहार: साइबर अपराध का ‘जामताड़ा’ निकला नवादा, अपराधियों का सरगना निकला नवनिर्वाचित मुखिया

नवादा (Nawada) पुलिस ने पिछले दिनों साइबर अपराध (Cyber Crime) के खिलाफ एक अभियान चलाया था, जिसमें अब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। नवादा पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में कुल 17 लोगों को साइबर क्राइम का दोषी पाया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। नवादा पुलिस के द्वारा गठित टीम ने वारसलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित चकवाय गांव से कुल 17 साइबर अपराधियों को एक साथ दबोचा है, लेकिन अभी भी कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी की जानी है जो पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कई सामग्रियां बरामद की गई है, जो उनके अपराध से जुड़े हुए हैं। ये सभी अपराधी एक गिरोह के रूप में संगठित थे और लोगों को चूना लगाते थे। अन्य अपराधियों की धड पकड़ के लिए भी पुलिस प्रयासरत है। नवादा एसपी द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि गिरोह का मुख्य सरगना वारसलीगंज प्रखंड का नवनिर्वाचित मुखिया है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

डीएस सावलाराम ने क्या कहा

नवादा एसपी डीएस सावलाराम ने वारसलीगंज थाने में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि पुलिस ने इन सभी अपराधियों के पास से ₹135716 रुपये नकद, 9 बैंक पासबुक, 5 एटीएम, एक चेक बुक, एक आधार कार्ड, 10 मोबाइल फोन सहित अलग-अलग कंपनियों के कई दस्तावेज जब्त किए हैं। उन्होंने यह भी बताया की इस अपराध का मुख्य सरगना एक नव निर्वाचित मुखिया है, जिसके खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत प्राप्त हुए हैं लेकिन छापेमारी के दौरान ही वह भागने में सफल रहा।

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

एसपी ने यह भी बताया ये सभी अपराधी कई सालों से साइबर अपराध की घटनाओं में लिप्त थे और लोगों को चूना लगाकर अब तक में काफी धन अर्जित कर चुके हैं। गौरतलब है कि चकवाय क्षेत्र् वर्षो से साइबर अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता है। पहले भी यहां से कई अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं जो साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और आज भी कई लोग इस अपराध में लिप्त हैं।

whatsapp channel

google news

 

इनाम जीतने का झांसा दे एंठ लेते हैं लाखों रूपए

बता दें कि यहां अपराधी साइबर ठगी से देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों का मोबाइल नंबर हासिल करते हैं और विभिन्न प्रकार की इनाम राशि देने या जीतने का झांसा देकर उनसे लाखों रूपए एंठ लेते हैं, वे गैस एजेंसी पेट्रोल पंप आदि आवंटन का भी झांसा देते हैं और लाखों रूपये की ठगी करते हैं। पहले भी देश के विभिन्न प्रान्त की पुलिस यहां छापेमारी कर चुकी है और अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नवादा पुलिस साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए काफी सक्रिय है और लगातार इसके विरुद्ध अभियान चला रही है। इससे पहले लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए नवादा पुलिस ने एक वीडियो भी बनाया था। नवादा पुलिस के द्वारा विशेष टीम गठित करके अपराधियों की गिरफ्तारी को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Share on