बिना कुछ गिरवी रखे फेसबुक बिजनेस के लिए भारतीय युजर्स को देगा 50 लाख रूपए तक का लोन, जानिए कैसे

फेसबुक की तरफ से भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है। सोशल मीडिया (social media) की टॉप कंपनी फेसबुक ने भारत के 200 शहरों में वैसे लोगों को लोन देने की घोषणा की है, जो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। छोटे बिजनेस की शुरुआत करनेवाले को फेसबुक 5 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन देकर पूंजी उपलब्ध मुहैया कराने में उनकी सहायता करेगा। अपने यूजर्स को लोन देने के लिए फेसबुक ने Indifi के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत फेसबुक बिजनेस की शुरुआत करनेवालों को लोन देगी।

कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं

फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने इस महत्वाकांक्षी योजना को लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिजनेस करनेवाले कारोबारियों को इस योजना का फयदा लेने के लिए अपना कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी द्वारा यह लोन 17-20 प्रतिशत की ब्याज दर पर मुहैया कराई जायेगी। अगर कोई महिला यह लोन लेती है तो उसे कंपनी की तरफ से 0.2 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

भारत सहित अन्य 30 देशों में हौ है शुरू

फेसबुक इंडिया के मुताबिक छोटे और लघु उद्योगों शुरुआत करने के लिए छोटे उद्यमो को पूंजी की जरूरत होती है। लोगों के लिए इस पूंजी को जुटा पाना बहुत ही मुश्किल होता है। फेसबुक पूंजी उपलब्धि की इस समस्या को दूर करने के लिए सकारात्मक पहल करना चाहता है, इसलिए कंपनी ने इसकी शुरुआत की है। इसके लिए फेसबुक द्वारा 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था, जिसका उपयोग भारत सहित अन्य 30 देशों में किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि गुरुग्राम, मुंबई, हैदराब्बाद, बेंगलुरु में अब तक 300 उद्यमियों को चार मिलियन डॉलर का ऋण दिया जा चुका है।

Share on