Bihar BEd परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ध्यान दें! देखें रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन तक की पूरी जानकारी

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा मे दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा कर दी गई है। राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार मेहता की तरफ से सीइटी-बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए सभी सफल अभ्यर्थी को निर्देश दिया गया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसेलिंग एवं कॉलेजों में एडमिशन लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ले।

1 सितम्बर से 12 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक काउंसेलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सभी सफल अभ्यर्थियो की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया है। 1 सितम्बर से 12 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की तिथि है, इस बीच अभ्यर्थी उन कॉलेजों का भी चयन करेंगे, जहां उन्हें नामांकन लेना है। रजिस्ट्रेशन कराते हुए ही कॉलेजों का चयन भी करना होगा। बता दे कि अभ्यर्थी को अधिकतम 12 कॉलेजों के चयन की अनुमति दी गई है।

इतना लगेगा शुल्क

BEd में काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क भी निर्धारित दिया गया है। विभिन्न वर्गों के लिए पंजीकरण की शुल्क अलग- अलग है। अनारक्षित वर्ग को पंजीकरण शुल्क के रूप मे एक हजार रुपये जमा कराने होंगे, बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये निर्धारित किए गए हैं जबकि एससी,एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। डॉ मेहता ने कहा कि 18 सितंबर के दिन वेबसाइट पर आवंटित कॉलेजों की लिस्ट जारी की जायेगी।

22 से 29 सितंबर तकडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

19 से 25 सितंबर तक की तिथि तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों के लिए स्वीकृति तथा उन्हें ऑनलाइन ही 3000 रुपये अंश शुल्क के रूप मे जमा कराना होगा। इस शुल्क मे कोई छूट नहीं दी गई है बल्कि यह सभी अभ्यर्थियों के लिए एक सा है। 22 से 29 सितंबर तक अभ्यर्थियो को आवंटित कॉलेजों में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा और तब वे नामांकन करा सकेंगे।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

काउंसेलिंग से लेकर एडमिशन तक की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे ध्यान मे रखते हुए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की तरफ से पूरी व्यवस्था की गयी है। गौर तलब है कि कल ही बीएड का रिजल्ट जारी किया गया है।

Share on