महज 15 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है यह इलेक्ट्रिक ऑटो, कम कीमत मे लॉंच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

Electric 3 wheeler Auto: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी पर जोर दे रहे हैं. शुक्रवार को एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया गया जो मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. कंपनी ने दावा किया है कि यह पूरी दुनिया में सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक गाड़ी है. Omega Seiki Mobility ने फास्ट चार्जिंग वाले इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एक्स्पोनेंट एनर्जी के साथ पार्टनरशिप किया है.

कंपनी ने जानकारी दिया है कि इसकी कीमत ₹3,24,999 रुपए है. ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक ईवी 6 शहरों में मौजूद एक्स्पोनेंट एंड के रैपिड चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में आप इसे 100% चार्ज कर पाएंगे.

आपको बता दे की ओमेगा सेकी मोबिलिटी के फाउंडर चेयरमैन उदय नारंग ने जानकारी दिया कि “सड़क पर डाउन टाइम को काम करके और दक्षता को अधिकतम करके क्विक यह सुनिश्चित करता है कि हर यात्रा हमारे ड्राइवर के लिए ठोस वृत्तीय लाभ में तब्दील हो.

इससे कई शहरों में नेटवर्क का किया जाएगा विस्तार: Electric 3 wheeler Auto

इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. कंपनी ने कहा कि दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन शुरू की जाएगी जबकि चेन्नई अहमदाबाद कोलकाता और हैदराबाद में भी नेटवर्क का विस्तार होगा. एक्स्पोनेंट एनर्जी के को फाउंडर और सीओ अरुण विनायक ने जानकारी दिया कि ” अधिकतम रेवेन्यू और कम लागत का यह दोहरा लाभ किसी अन्य EV या इस व्हीकल के तुलना में यूजर द्वारा अपने एक्स्पोनेंट संचालित EV से प्राप्त होने वाले उच्चतम संभावित लाभ को अनलॉक करेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: महज 50 हजार में लॉन्च हुआ हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 km के रेंज के साथ बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी

इस थ्री व्हीलर को एक बार चार्ज करने पर यह 126 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है. इसके जबरदस्त फीचर्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं और इसके डिजाइन भी बेहतरीन है. इस गाड़ी की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Share on