दीया मिर्जा अपने 40 वें बर्थडे पर करेंगी 40 दिनों तक हर रोज 1 लाख तक दान, 500 परिवारों के चेहरों पर लाएंगी मुस्कान

दिया मिर्ज़ा भारतीय सिनेमा जगत की प्रमुख अदाकाराओं में से एक हैं। भारतीय सिनेमा जगत में दिया का योगदान काफी सराहनीय रहा है। दिया मिर्ज़ा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद शहर में हुआ था और आगामी 9 दिसंबर को वो अपना 40वा जन्मदिन मनाने वॉइ हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए दिया मिर्ज़ा ने इस बार बेहद अलग प्लान बनाया है। इस बार दिया अपने जन्मदिन के मौके पर कोरोना संक्रमण से मरने वाले फारेस्ट वारियर्स के परिवार को खुशियों का तोहफा देने वाली हैं।

जन्मदिन के लिए यह है खास प्लान

Diya Mirza

इस बार अपने 40वें जन्मदिन पर दिया मिर्जा कोरोना महामारी से मरने वाले वन संरक्षकों के परिवार के एक खास प्लान बनाया है। एक फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म ‘मिलाप’ के जरिए दिया ने बताया है कि वह अपने 40वें जन्मदिन पर 40 लाख रुपए दान करने वाली हैं। इस बारे बताते हुए दिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , ”इस साल मेरे जन्मदिन पर, मैं उन सभी से अनुरोध करना चाहती हूं जो मुझे गुलदस्ते या गिफ्ट भेजना चाहते हैं, इसके बजाय हमारे वनरक्षकों की मदद के लिए डब्ल्यूटीआई को दान करें। जन्मदिन का इससे अच्छा तोहफा नहीं हो सकता! आपका गिफ्ट भारत के ‘जंगल के संरक्षक’ के शोक संतप्त परिवारों का समर्थन करने में मदद करेगा, जिन्होंने हमारी प्राकृतिक विरासत की रक्षा करते हुए कोविड 19 में अपनी जान गंवाई।”

हर दिन में एक लाख करेंगी दान

Diya Mirza

whatsapp channel

google news

 

दिया मिर्ज़ा ने आगे बताया, “9 दिसंबर को अपने 40वें जन्मदिन से शुरुआत करते हुए, अगले 40 दिनों तक, मैं हर दिन एक लाख रुपये दान करूंगी और उम्मीद करती हूं कि आप सभी (अपनी क्षमता के हिसाब से या मेरे बराबर या इससे ज्यादा राशि मेरे साथ योगदान) करेंगे. हम अपने सामूहिक प्रभाव को ज्यादा से ज्यादा लोंगों के बीच पहुंचाना चाहते हैं!” दिया ने आगे लिखा , ,”जंगल के हमारे संरक्षक, हमारे वन संरक्षक प्रकृति की सेवा में अपनी जान जोखिम में डालते हैं. वे अक्सर सबसे कठिन इलाके, खराब मौसम, जंगली जानवरों या शिकारियों के हमलों में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. जब कोरोना की दूसरी लहर होती है, देश भर में देशव्यापी लॉकडाउन के वजह से ये पुरुष और महिलाएं पैदल हमारे देश के जंगलों में गश्त कर रहे थे.”

500 से ज्यादा वन रक्षकों ने कोरोना में गवाई जान

Diya Mirza

दिया ने आगे बताया, “मार्च और जून 2021 के बीच, जब हम में से ज्यादातर लोग जब घर में रुके हुए थे, तब भारत ने 500 से ज्यादा वन संरक्षकों को कोरोना की वजह से खो दिया.” बता दें कि दीया मिर्ज़ा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की गुडविल एंबेसडर भी हैं।

Share on